RSCIT Previous Exam Paper 28 January 2024 with Answer key & RSCIT Online Test | RSCIT Old Papers 2024
RSCIT Previous Exam Paper 28 January 2024 in Hindi with Mock Test (RSCIT Solved Exam Paper)
Do you need Rscit Recent Paper 28 January 2024 With Online Test In Hindi?
If you want to read Rscit Solved Paper January 28 2024, then you have come to the right place.
We will tell you where to get Rscit Previous Paper With Solution and how to give Rscit Old Paper Mock Test.
Hello Dear RSCIT!🙋
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 28 January 2024 को हुआ था आप इस Rscit Previous Paper का Mock Test भी दे सकते हैं।
आओ फिर RSCIT Exam Paper 28 January 2024 को पढ़ें और इसका Online Mock Test दें, वो भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में!
कुल प्रश्नों की संख्या: 35
प्रश्न-पुस्तिका सीरीज: A
समय: 1 घण्टा
अधिकतम अंक: 70
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
- प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
- प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें। (शेष निर्देश अंत में है)
RSCIT Previous / Old Paper 28 January 2024 (Solved with online mock test)
What is the shortcut key for duplicating a selected slide in Microsoft PowerPoint?
(A) Ctrl + D
(B) Ctrl + S
(C) Ctrl + C
(D) Ctrl + V
Answer: (A)
Q. 2. Microsoft Excel में, सक्रिय सेल के पूरे स्तम्भ को चयन करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी है?
In Microsoft Excel, which shortcut key is used to select the entire column of the active cell?
(A) Ctrl + Spacebar
(B) Shift + Spacebar
(C) Ctrl + Shift + C
(D) Ctrl + Shift + L
Answer: (A)
Q. 3. Microsoft Excel में, Save As' संवाद बॉक्स खोलने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी है?
In Microsoft Excel, which is the shortcut key to open the 'Save As' dialog box?
(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + O
(C) Ctrl + Shift + S
(D) Ctrl + Alt + S
Answer: (C)
Q. 4. Microsoft Word 2010 दस्तावेज के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
What is the default file extension for a Microsoft Word 2010 document?
(B) .txt
(C) .doc
(D) .word
Answer: (A)
Q. 5. Excel 2010 में, दो डेटा सेट के बीच सम्बन्ध दिखाने के लिए कौनसा चार्ट प्रकार सबसे उपयुक्त हैं?
Answer: (B)
Q. 6. Excel 2010 में, एक बड़े वर्कशीट को स्क्रोल करते समय शीर्ष पंक्ति और बाई स्तम्भ को दृश्यमान रखने के लिए आप कैसे Freeze Panes का उपयोग कर सकते हैं?
Answer: (A)
Q. 7. PowerPoint 2010 में, आपको अपना प्रस्तुति ऑनलाइन प्रसारित करने और दूसरों के साथ एक लिंक साझा करने की अनुमति देने वाली कौनसी सुविधा है?
Answer: (B)
Q. 8. PowerPoint 2010 रिबन में, स्लाइड जोड़ने, हटाने और स्वरूपित करने के लिए आदेश देने वाला कौनसा टैब है?
Answer: (A)
Q. 9. प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को शुरू करने के लिए :
Answer: (D)
Q. 10. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसकाउपयोग किया जाता है?
Answer: (D)
Q. 12. निम्नलिखित में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरणहै?
Answer: (A)
Q. 13. ओटीपी का उपयोग सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन के लिएअतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में से एक के रूप में किया जाता है, ओटीपी का पूर्ण रूप क्या है?
Answer: (C)
Q. 14. एम. एस. वर्ड 2010 में Ctrl + X और Ctrl + C बटन दबाने में क्या अन्तर है?
Answer: (B)
Q. 15. कथन 1 : Shift Delete कीबोर्ड कुंजियों का उपयोग करने से फाइल/ फोल्डर स्थायी रूप से हट जाता है और यह रीसाइकल बिन में भी उपलब्ध नहीं होता है। / Statement 1: Using Shift Delete keyboard keys permanently deletes the file/folder and it is also not available in the Recycle Bin.
Answer: (D)
Q. 16. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है :
Answer: (A)
Q. 17. इनमें से कौनसा एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का वैध उद्देश्य नहीं है?
Answer: (D)
Q. 18. YouTube क्या है?
Answer: (A)
Q. 19. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में निम्नलिखित में से कौनसी एक विशेषताहै जिसका उपयोग स्प्रेडशीट में डेटा पर गणना करने के लिए किया जाता है?
Answer: (C)
Q. 20. एक फाइल को सीडी/डीवीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को अक्सर कहा जाता है :
Answer: (B)
Q. 21. _______ एम. एस. वर्ड 2010 में सबसे नीचे की क्षैतिज पट्टी है, जिसमें पृष्ठ संख्या, शब्द गणना आदि जैसे कई विकल्प हैं। _______ M.S. Word 2010 has a horizontal bar at the bottom, which has many options like page number, word count, etc.
Answer: (B)
Q. 22. एम.एस. एक्सेल 2010 में चार्ट (chart) के प्लॉट (plot) क्षेत्र में प्रदर्शित क्षैतिज रेखाओं को कहा जाता है?
Answer: (D)
Q. 23. एम.एस.- पॉवरपॉइंट 2010 में एनीमेशन फलक (pane) का उपयोग क्या है?
Answer: (B)
Q. 25. हॉटस्पॉट इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता है?
Answer: (A)
Q. 24. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
Match the following :
I. एम. एस. वर्ड 2010 / M / s. word 2010 P. स्लाइड / Slide
II. एम. एस. एक्सेल 2010 / M / s. excel 2010 Q. शीट / Sheet
III. एम. एस. पॉवरपॉइंट 2010 / M / s. PowerPoint 2010 R. दस्तावेज / Document
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
Choose the correct match from the following:
(A) I-R, II-P, III-Q
(B) I-R, II-Q, III-P
(C) I-P, II-R, III-Q
(D) I-R, II-P, III-Q
Answer: (C)
Q. 26. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए :
Select the correct matching option from the table given below:
1. इनपुट डिवाइस / input device P. ट्रैकबॉल, माइक्रोफोन, कीबोर्ड / trackball, microphone, keyboard
2. आउटपुट डिवाइस / output device Q. हार्ड डिस्क ड्राइव / Hard Disk Drive
3. स्टोरेज डिवाइस / storage device R. मॉनीटर, प्रिंटर, हेडफोन / Monitor, Printer, Headphones
(A) 1-P, 2-Q, 3-R
(B) 1-Q, 2-R, 3-P
(C) 1-P, 2-R, 3-Q
(D) 1-Q, 2-P, 3-R
Answer: (C)
Q. 27. ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसे दस्तावेज के लिए आवेदन किया जा सकता है?
Answer: (D)
Q. 28. OCR प्रौद्योगिकी का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Answer: (A)
Q. 29. MOOC पोर्टल का प्रमुख उदाहरण क्या है?
Answer: (D)
Q. 30. निम्नलिखित में से कौनसी एक सामान्य फिशिंग तकनीक है जिसका उपयोग विश्वसनीय एंटिटी को अनुकरण करने के लिए किया जाता है?
Answer: (A)
Q. 31. एम. एस. - एक्सेल 2010 में Shift + F3 शॉर्टकट कुंजी का क्या उपयोग है?
Answer: (D)
Q. 32. क्या Microsoft Excel में 'खोज और पुनः स्थानांतरण' संवाद बॉक्स खोलने के लिए शॉर्टकट कुंजी है?
Is there a shortcut key to open the 'Search and Remove' dialog box in Microsoft Excel?
(A) Ctrl + F
(B) Ctrl + H
(C) Ctrl + O
(D) Ctrl + R
Answer: (B)
Q. 33. Microsoft Outlook में, नए कैलेंडर अपॉइंटमेंट बनाने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग किया जाता है ?
In Microsoft Outlook, which shortcut key is used to create a new calendar appointment?
(A) Ctrl + Shift + A
(B) Ctrl + Shift + E
(C) Ctrl + Alt + C
(D) Ctrl + N
Answer: (A)
Q. 34. Microsoft PowerPoint में आखिरी क्रिया को पुनः करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी है?
What is the shortcut key to redo the last action in Microsoft PowerPoint?
(A) Ctrl + Y
(B) Ctrl + Z
(C) Ctrl + R
(D) Ctrl + D
Answer: (B)
Q. 35. Microsoft Excel, में नए वर्कशीट डालने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी है?
What is the shortcut key to insert a new worksheet in Microsoft Excel?
(A) Ctrl + N
(B) Ctrl + W
(C) Ctrl + Shift + N
(D) Ctrl + Alt + W
Answer: (A)
RSCIT एग्जाम पेपर 28 January 2024 का ऑनलाइन मॉक टेस्ट करने के लिए नीचे दिए बटन को दबाइये!
आपका परिणाम। (Result)
कुल प्रश्न (Total Questions):
प्रयास (Attempt):
सही जवाब (Correct):
गलत जवाब (Wrong):
प्रतिशत (Percentage):
100 रुपए नहीं मात्र ₹99 में आप RSCIT परीक्षा को टॉप भी कर सकते हैं। हमारे द्वारा बनाई गई ईबुक को आगे दिए लिंक पर जाकर देखिये तो सही, कुछ समस्या हो तो ये लीजिये हमारा व्हाट्सप्प नंबर - 9116617600 (केवल व्हाट्सप्प मैसेज के लिए) 👉 Download Free eBook
बाकी बचे हुए निर्देश भी पढ़ लीजिये:-
- प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :
- उदाहरणार्थ:
- प्रश्न:
- अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।
- यदि परीक्षार्थी उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो 'शून्य' अंक प्रदान किया जायेगा।
- अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
- परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
- परीक्षार्थी को अनिवार्य रूप से परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
- प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
- परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
- सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।
जरूरी सुचना - अगर आप RSCIT Exam की तैयारी करना चाहतें हैं तो, iLearnRSCIT.com आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट है। यहां पर आप RSCIT के Mock Test के साथ-साथ RSCIT के Total Old Paper, RSCIT Exam के Notes इत्यादि पढ़ सकते हो और उनको डाउनलोड कर सकते हो।
नीचे Comment Box में हमे जरूर बताएं की, आपको हमारे द्वारा प्रदान किये गए "RSCIT Previous Paper 28 January 2024 in Hindi with Mock Test" कैसा लगा?
आप इस RSCIT 28 January 2024 Paper को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
- RSCIT Exam Date के बारे में जानकारी चाहिए?- RSCIT Exam Date
- RSCIT Admit Card की तलाश कर रहे है?- RSCIT Admit Card
- RSCIT Answer Key Download के लिए- RSCIT Answer Key
- आरएससीआईटी का रिजल्ट देखिए- RSCIT ka Result
फिर मिलेंगे!
Post a Comment