RSCIT Previous Paper 23 July 2023 100% Solution with Online Test (Hindi and English) | RSCIT Old Paper
RSCIT Previous Exam Paper 23 July 2023 in Hindi with Mock Test (RSCIT Solved Exam Paper)
Do you need Rscit Recent Paper 23 July 2023 With Online Test In Hindi?
If you want to read Rscit Solved Paper July 23 2023, then you have come to the right place.
We will tell you where to get Rscit Previous Paper With Solution and how to give Rscit Old Paper Mock Test.
Hello Dear RSCIT!🙋
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 23 July 2023 को हुआ था आप इस Rscit Previous Paper का Mock Test भी दे सकते हैं।
आओ फिर RSCIT Exam Paper 23 July 2023 को पढ़ें और इसका Online Mock Test दें, वो भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में!
कुल प्रश्नों की संख्या: 35
प्रश्न-पुस्तिका सीरीज: B
समय: 1 घण्टा
अधिकतम अंक: 70
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
- प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
- प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें। (शेष निर्देश अंत में है)
RSCIT Previous / Old Paper 23 July 2023 (Solved with online mock test)
(A) केवल शीर्ष लेख / header only
(B) केवल पाद लेख / footer only
(C) शीर्ष लेख और पाद लेख दोनों / both header and footer
(D) इनमें से कोई नहीं / none of these
Answer: (C)
Q. 2. निम्नलिखित में से किस माउस तकनीक का उपयोग किसी वस्तु के प्रोपर्टीज तक पहुँचने के लिए किया जाता है?
(A) ड्रैग / drag
(B) ड्रॉप / drop
(C) राइट क्लिक / right click
(D) लेफ्ट क्लिक / left click
Answer: (C)
Q. 3. एम. एस. - एक्सेल 2010 में निम्नलिखित में से कौन आज की तारीख को दिनांक प्रारूप में देता है (जैसे 07/17/2018)?
(A) =THIS Day ( )
(B) = TODAY ( )
(C) = NOW ( )
(D) = PRESENT DAY ( )
Answer: (B)
Q. 4. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में किया जा सकता है। / Debit cards and credit cards can be used in the electronic payment system.
(B) ओएमआर का मतलब केवल मैग्नेटिक रीडर है। / OMR stands for Magnetic Reader only.
(C) स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है। / Skype is an example of system software.
(D) प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता Hz में मापी जाती है। / Printer output quality is measured in Hz.
Answer: (A)
(A) 8
(B) 12
(C) 10
(D) 16
Answer: (B)
Q. 6. ब्लूटूथ और वाई-फाई दोनों तकनीक वाले स्मार्टफोन के सम्बन्ध में नीचे दो कथन दिए गए हैं :
कथन 1: ब्लूटूथ की तुलना में वाई-फाई की रेंज कम होती है। / Statement 1: Wi-Fi has less range as compared to Bluetooth.
कथन 2: वाई-फाई ब्लूटूथ की तुलना में तेज गति से डेटा संचारित कर सकता है। / Statement 2: Wi-Fi can transmit data at a faster rate than Bluetooth.
सही विकल्प चुनिए : / choose the correct option :
(A) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं। / Both statement 1 and statement 2 are correct.
(B) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं। / Both statement 1 and statement 2 are wrong.
(C) कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है। / Statement 1 is correct and statement 2 is incorrect.
(D) कथन 1 गलत है और कथन 2 सही है। / Statement 1 is wrong and statement 2 is correct.
Answer: (D)
Q. 7. निम्नलिखित में से कौनसा रैम के संदर्भ में कथन गलत है?
(A) रैम सीधे सीपीयू द्वारा पहुँच योग्य है। / RAM is directly accessible by the CPU.
(B) रैम कम्प्यूटर की सेकेण्डरी मेमोरी का एक हिस्सा है। / RAM is a part of the secondary memory of the computer.
(C) रैम का उपयोग उस डेटा को संग्रहीत करने केलिए किया जाता है जिसे वर्तमान में सीपीयू द्वारा संसाधित किया जाता है। / RAM is used to store the data that is currently being processed by the CPU.
(D) रैम प्रकृति में अस्थिर है। / RAM is volatile in nature.
Answer: (B)
Q. 8. दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर कोई प्रोग्राम या फाइल है जो कम्प्यूटर यूजर के लिए हानिकारक है। निम्नलिखित में से कौनसा दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर है?
(A) नीरो का जलता हुआ रोम शहर / Nero Burning ROM
(B) मैलवेयर / malware
(C) पेनड्राइव / pen drive
(D) सीसीक्लीनर / (CCleaner)
Answer: (B)
Q. 9. निम्नलिखित में से सॉफ्टवेयर के बारे में कौनसा कथन सही है?
(A) इसमें हेरफेर नहीं किया जा सकता। / It cannot be manipulated.
(B) इसे छुआ नहीं जा सकता। / It cannot be touched.
(C) इसे बदला नहीं जा सकता। / It cannot be changed.
(D) इसमें कोई निर्देश या कार्यक्रम नहीं होते। / There are no instructions or programs in it.
Answer: (B)
Q. 10. आईटीआर भरने के लिए जिस यूआरएल का पालन करना होगा :
(A) https://incometaxindiaefiling.gov.in/
(B) www.passportindia.gov.in
(C) https://www.irctc.co.in
(D) http://www.indianrail.gov.in
Answer: (A)
Q. 11. यूट्यूब क्या है?
(A) यह एक वीडियो शेयरिंग और वीडियो सर्च वेबसाइट है जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो अपलोड करने, देखने और साझा करने की अनुमति देती है। / It is a video sharing and video search website that allows users to upload, view and share videos.
(B) यह एक इलेक्ट्रॉनिक मेल है, जिसके द्वारा उपयोगकर्ता एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं से डिजिटल संदेशों का आदान-प्रदान कर सकता है। / It is an electronic mail, through which a user can exchange digital messages with one or more recipients.
(C) यह एक एप्लीकेशन है जो वीडियो चैट और वॉयस कॉल प्रदान करने में निर्दिष्ट है। / It is an application that is specialized in providing video chat and voice calls.
(D) इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स द्वारा वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने और बचेने के लिए किया जाता है। / It is used by electronic commerce to buy and sell goods and services.
Answer: (A)
Q. 12. SSO का फुल फॉर्म क्या है?
(A) सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर / social security officer
(B) सिंगल सायन ऑन / single sign on
(C) सोर्स सेलेक्शन ऑफिसर / source selection officer
(D) सपोर्ट सर्विस ऑर्गेनाइजेशन / support service organization
Answer: (B)
Q. 13. एम.एस. वर्ड में डाले गए हाइपरलिंक को कैसे खोलें?
(A) केवल हाइपरलिंक पर क्लिक करें। / Simply click on the hyperlink.
(B) Alt कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें। / Press the Alt key, and then click the hyperlink.
(C) Curl कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें। / Press the Curl key, and then click on the hyperlink.
(D) Shift कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें। / Press the Shift key, and then click the hyperlink.
Answer: (C)
Q. 14. एक्सेस समय के संदर्भ में निम्नलिखित विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटर घटकों के किराए के सबसे तेज़ से सबसे धीमे तक के सही क्रम को पहचानिए :
(i) रेम / Rem
(ii) ऑप्टिकल ड्राइव / optical drive
(iii) हार्ड ड्राइव / hard drive
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए : / Choose the correct answer from the options given below:
(A) (i), (iii), (ii)
(B) (ii), (i), (iii)
(C) (i), (ii), (iii)
(D) (iii), (ii), (i)
Answer: (C)
Q. 15. निम्नलिखित में से किस एक्सटेंशन का उपयोग कम्प्यूटर पर छवियों को सहेजने के लिए किया जाता है?
(A) .cmd
(B) .xls
(C) .vlc
(D) .jpeg
Answer: (D)
Q. 16. आईआरसीटीसी एसएमएस सेवाएँ किस फोन नम्बर पर उपलब्ध हैं?
(A) 102
(B) 191
(C) 139
(D) 911
Answer: (C)
Q. 17. नीचे दी गई तालिका से एमएस वर्ड 2010 के सम्बन्ध में सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए:
1. Ctrl + V (P) रीडू / Ctrl + V (P) Redo
2. Ctrl + Y (Q) पेस्ट / Ctrl + Y (Q) paste
3. Ctrl + Z (R) अनडू / Ctrl + Z (R) Undo
(A) 1—(P), 2—(Q), 3—(R)
(B) 1—(Q), 2—(P), 3—(R)
(C) 1—(Q), 2—(R), 3—(P)
(D) 1—(P), 2—(R), 3–(Q)
Answer: (B)
Q. 18. एमएस एक्सेल 2010 में, रिबन को छोटा करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग किया जाता है?
(A) रिबन पर कहीं भी राइट-क्लिक करें और फिर केवल मिनिमाइज द रिबन पर क्लिक करें। / Right-click anywhere on the ribbon, and then click Minimize Only the Ribbon.
(B) केवल Ctrl + FI दबाएँ। / Just press Ctrl + FI.
(C) किसी भी रिबन टैब पर केवल डबल-क्लिक करें। / Just double-click any ribbon tab.
(D) ये सभी। / All these
Answer: (D)
Q. 19. कीबोर्ड के सबसे ऊपरी बार पर F1. F2. F3 आदि कुंजियों को _______ कहा जाता है।
(A) फॉर्मूला कुंजियाँ / formula keys
(B) फंक्शन कुजियाँ / function keys
(C) फैक्ट कुंजियाँ / fact keys
(D) स्पेशल कुंजियाँ / special keys
Answer: (B)
Q. 20. निम्नलिखित में से यूएसबी पेनड्राइव के संदर्भ में कौनसा कथन गलत है?
(A) यह एक पोर्टेबल स्टोरेज स्पेस डिवाइस है जो आपके स्टोरेज का ख्याल रखने में सक्षम है। / It is a portable storage space device which is capable of taking care of your storage.
(B) एक पेनड्राइव में आसानी से 120 जीबी या उससे भी ज्यादा स्टोरेज स्टोर किया जा सकता है। / A pendrive can easily store 120 GB or more of storage.
(C) इसका उपयोग मोबाइल स्टोरेज डिवाइस के रूप में किया जाता है। / It is used as a mobile storage device.
(D) यह एक अस्थिर उपकरण है। / It is a volatile device.
Answer: (D)
Q. 21. कम्प्यूटर स्पीकर और हेडफोन किस प्रकार के उपकरण हैं?
(A) आउटपुट / Output
(B) इनपुट / Input
(C) स्टोरेज / storage
(D) सॉफ्टवेयर / Software
Answer: (A)
Q. 22. राजस्थान की 'राज धारा' ई-गवर्नेस पहल के सम्बध में सही विकल्प चुनिए :
(A) राजस्थान क्लाउड / Rajasthan Cloud
(B) राजस्थान नेटवर्क / Rajasthan Network
(C) राजस्थान GISS-DSS / Rajasthan GISS-DSS
(D) राजस्थान सेवा डिलीवरी गेटवे / Rajasthan Service Delivery Gateway
Answer: (C)
Q. 23. एक प्रभावी प्रस्तुतिकरण बनाने के लिए आवश्यक सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) अपनी प्रस्तुति में हमेशा वर्तनी और व्याकरण की जाँच करें। / Always check spelling and grammar in your presentation.
(B) उपयुक्त फॉन्ट आकार का उपयोग करें, ताकि दर्शक आपकी स्लाइड को दूर से ही पढ़ सकें। / Use an appropriate font size so that viewers can read your slides from a distance.
(C) पाठ को सरल रखने के लिए बुलेट बिंदु या छोटे वाक्यों का प्रयोग करें। / Use bullet points or short sentences to keep the text simple.
(D) ये सभी। / All these
Answer: (D)
Q. 24. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए:
1. इनपुट डिवाइस / input device (P) ट्रैकबॉल, माइक्रोफोन, कीबोर्ड / trackball, microphone, keyboard
2. आउटपुट डिवाइस / output device (Q) हार्ड डिस्क ड्राइव / Hard Disk Drive
(B) 1—(Q), 2—(R), 3—(P)
(C) 1—(Q), 2—(P), 3—(R)
(D) 1—(P), 2—(R), 3—(Q)
Answer: (D)
Q. 25. डॉट्स प्रति इंच (DPI) क्या मापता है?
(A) बिट्स की संख्या / number of bits
(B) कम्प्यूटर स्क्रीन पर पिक्सेल का घनत्व / pixel density on computer screen
(C) डिस्क पर बिट्स का घनत्व / bit density on disk
(D) हार्ड डिस्क पर संग्रहीत ग्राफिक फाइलों काघनत्व / Density of graphic files stored on hard disk
Answer: (B)
Q. 26. एम. एस. - एक्सेल 2010 में, यदि आप किसी विशेष सेल में कोई फॉर्मूला लागू करते हैं और परिणाम प्रदर्शित होता है ####### तो :
(A) आप सूत्र को सूत्र पट्टी में नहीं डाल सकते। / You cannot enter a formula in the formula bar.
(B) सूत्र का परिणाम सेल में प्रदर्शित करने के लिए बहुत बड़ा है। / The result of the formula is too large to display in the cell
(C) आपने गलत फॉर्मूला डाल दिया। / You entered the wrong formula.
(D) आपका सूत्र तर्क गलत है। / Your formula logic is wrong.
Answer: (B)
Q. 27. एम. एस. - एक्सेल में तुलना ऑपरेटरों के सही उदाहरण हैं :
(A) A1, B10, C12, D1
(B) 1D, 66A, 7T, 8Q
(C) +, -, *, /
(D) >, <, <=, >=
Answer: (D)
Q. 28. इनबॉक्स से हटाए गए मेल _______ में पाए जा सकते हैं।
(A) ट्रेश / trash
(B) स्पाम / Spam
(C) प्रोमोशन / promotion
(D) ऑल मेल / all mail
Answer: (A)
Q. 29. निम्नलिखित भंडारण रैंक को सबसे बड़ी से सबसे छोटी क्षमता तक का सही क्रम पहचानिए :
(i) 1500 एमबी / 1500 MB
(ii) 5 केबी / 5KB
(iii) 1 जीबी / 1 GB
(iv) 2 टीबी / 2 TB
नीचे दिए गए विकल्प में से सही उत्तर चुनिए : (https://www.ilearnrscit.com)
(A) (iv), (i), (iii), (ii)
(B) (i), (iv), (iii), (ii)
(C) (ii), (i), (iii), (iv)
(D) (iv), (i), (ii), (iii)
Answer: (A)
Q. 30. _______ और _______ माउस को घुमाते समय बटन को क्लिक करने और दबाकर रखने और उसे पुनः सरेखित करने की क्रिया को संदर्शित करता है।
(A) ड्रैग, क्लिक / drag click
(B) ड्रॉप, ड्रैग / drop drag
(C) ड्रैग, ड्रॉप / drag drop
(D) क्लिक, राइट क्लिक / click right click
Answer: (C)
Q. 31. फोटोसेंसिटिव ड्रम की सतह पर लेजर बीम को विक्षेपित करके किस प्रिंटर में मुद्रण किया जाता है?
(A) डॉट मैट्रिक्स / dot matrix
(B) लेज़र प्रिंटर / laser printer
(C) डेज़ी व्हील / daisy wheel
(D) विद्युत चुम्बकीय प्रिंटर / electromagnetic printer
Answer: (B)
Q. 32. ________ नियमों का एक समूह है जो डेटा संचार को नियंत्रित करता है।
(A) फोरम / forum
(B) स्टैंडर्ड / standard
(C) प्रोटोकॉल / protocol
(D) इनमें से कोई नहीं / none of these
Answer: (C)
Q. 33. उच्च रिज़ॉल्यूशन वाले कम्प्यूटर मॉनीटर में होगा :
(A) उच्च डीपीआई / high dpi
(B) निम्न डीपीआई / low dpi
(C) 256 रंग / 256 colors
(D) रिज़ॉल्यूशन को डीपीआई में नहीं मापा जाता है / Resolution is not measured in DPI
Answer: (D)
Q. 34. स्प्रेडशीट में पंक्ति और स्तम्भ का प्रतिच्छेदन क्या है?
(A) फॉर्मूला / Formula
(B) सेल / Cell
(C) वर्कशीट / worksheet
(D) एड्रेस / address
Answer: (B)
Q. 35. एक उपकरण जो न केवल सर्ज सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि पॉवर आउटेज के दौरान कम्प्यूटर को बैटरी बैकअप पॉवर भी प्रदान करता है, है:
(A) यू. एस. बी. / U. S. B.
(B) कीबोर्ड / keyboard
(C) यू.पी.एस. / UPS
(D) मेमोरी / memory
Answer: (C)
RSCIT एग्जाम पेपर 23 July 2023 का ऑनलाइन मॉक टेस्ट करने के लिए नीचे दिए बटन को दबाइये!
आपका परिणाम। (Result)
कुल प्रश्न (Total Questions):
प्रयास (Attempt):
सही जवाब (Correct):
गलत जवाब (Wrong):
प्रतिशत (Percentage):
100 रुपए नहीं मात्र ₹99 में आप RSCIT परीक्षा को टॉप भी कर सकते हैं। हमारे द्वारा बनाई गई ईबुक को आगे दिए लिंक पर जाकर देखिये तो सही, कुछ समस्या हो तो ये लीजिये हमारा व्हाट्सप्प नंबर - 9116617600 (केवल व्हाट्सप्प मैसेज के लिए) 👉 Download Free eBook
बाकी बचे हुए निर्देश भी पढ़ लीजिये:-
- प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :
- उदाहरणार्थ:
- प्रश्न:
- अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।
- यदि परीक्षार्थी उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो 'शून्य' अंक प्रदान किया जायेगा।
- अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
- परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
- परीक्षार्थी को अनिवार्य रूप से परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
- प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
- परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
- सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।
जरूरी सुचना - अगर आप RSCIT Exam की तैयारी करना चाहतें हैं तो, iLearnRSCIT.com आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट है। यहां पर आप RSCIT के Mock Test के साथ-साथ RSCIT के Total Old Paper, RSCIT Exam के Notes इत्यादि पढ़ सकते हो और उनको डाउनलोड कर सकते हो।
नीचे Comment Box में हमे जरूर बताएं की, आपको हमारे द्वारा प्रदान किये गए "RSCIT Previous Paper 23 July 2023 in Hindi with Mock Test" कैसा लगा?
आप इस RSCIT 23 July 2023 Paper को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
- RSCIT Exam Date के बारे में जानकारी चाहिए?- RSCIT Exam Date
- RSCIT Admit Card की तलाश कर रहे है?- RSCIT Admit Card
- RSCIT Answer Key Download के लिए- RSCIT Answer Key
- आरएससीआईटी का रिजल्ट देखिए- RSCIT ka Result
फिर मिलेंगे!
Post a Comment