RSCIT Paper 12 February 2023 with Online Test and Answer Key | RSCIT Old Paper
RSCIT Previous Exam Paper 12 February 2023 in Hindi with Mock Test (RSCIT Exam Paper)
Do you need Rscit Recent Paper 12 February 2023 With Online Test In Hindi?
If you want to read Rscit Previous Solved Paper February 12 2023, then you have come to the right place.
We will tell you where to get Rscit Previous Paper With Solution and how to give Rscit Old Paper Mock Test.
Hello Dear RSCIT!🙋
आज हम आपके लिए लेकर आये हैं 12 Feb. 2023 को हुआ था आप इस Rscit Previous Paper का Mock Test भी दे सकते हैं।
आओ फिर RSCIT Exam Paper 12 February 2023 को पढ़ें और इसका Mock Test दें, वो भी हिंदी में।
कुल प्रश्नों की संख्या: 35
प्रश्न-पुस्तिका सीरीज: D
समय: 1 घण्टा
अधिकतम अंक: 70
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
- प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
- प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
- प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें। (शेष निर्देश अंत में है)
RSCIT RKCL Old Paper 12 February 2023 (Solved with online test)
Q. 1. निम्न में से कौनसा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है ?
Q. 2. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है :
Q. 3. इनमें से कौनसा एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का वैध उद्देश्य नहीं है ?
Q. 4. एक मजबूत पासवर्ड होना चाहिए:
Q. 5. ________मूल स्वरूपण विकल्पों के साथ वर्ड प्रोसेसर सॉफ्टवेयर है और यह विण्डोज 95 के बाद से ओएस के सभी संस्करण में शामिल है।
Q. 6. जब कम्प्यूटर बूट हो रहा होता है, तो BIOS को मेमोरी में किसके द्वारा लोड किया जाता है ?
Q. 7. इनमें से कौनसा अन्य तीन के समान नहीं है ?
Q. 8. सबसे छोटी मेमोरी समता का चयन कीजिए :
Q. 9. निम्नलिखित में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
Q. 10. कम्प्यूटर से मुद्रित आउटपुट को अक्सर कहा जाता है :
Q. 11. =Sum (B1 : B10) का एक उदाहरण है :
Q. 12. एक मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर में शामिल है :
Q. 13. आईएसपी का विस्तृत रूप है :
Q. 14. निम्नलिखित में से कौनसे कथन सत्य है ? (I) प्राइमरी स्टोरेज यूनिट्स में सेकण्डरी स्टोरेज यूनिट्स की तुलना में तेज एक्सेस टाइम और कम स्टोरेज क्षमता है। (II) प्राथमिक भण्डारण इकाइयों में सिक्वेंशिअल एक्सेस होती है। (III) द्वितीयक भण्डारण इकाइयाँ गैर-वाष्पशील भण्डारण हैं।
Q. 15. निम्नलिखित में से एक IP पता पहचानिए :
Q. 16. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए :
Q. 17. अपने हार्ड ड्राइव डेटा की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुनिए :
Q. 18. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या है :
Q. 19. आउटपुट डिवाइस के दो प्रकार कौनसे हैं ?
Q. 20. YouTube क्या है ?
Q. 21. मान लीजिए कि कृषि, निर्माण, निर्माण,खनन आदि छह क्षेत्र हैं जो भारत के सकल घरलू उत्पाद में योगदान करते हैं, तो भारत के पूरे सकल घरेलू उत्पाद के प्रत्येक के योगदान को एमएस एक्सेल में दर्शाने के लिए किस प्रकार का चार्ट सबसे उपयुक्त है ?
Q. 22. ऑफिस 2007 में एमएस वर्ड दस्तावेज का फाइल एक्सटेंशन है :
Q. 23. स्क्रीन का रिजॉल्यूशन किससे दर्शाया जाता है ?
Q. 24. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
Q. 25. टाइम्स न्यू रोमन एक है :
Q. 26. एमएस - एक्सेल 2010 में, सबसे ऊपर वाले सेल का पता होता है :
Q. 27. एक नया लैपटॉप तैयार किया गया है जिसका वजन कम है, छोटा है और पिछले लैपटॉप मोडल की तुलना में कम बिजली का उपयोग करता है। इसे पूरा करने के लिए निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग किया गया है ?
Q. 28. आप एमएस वर्ड, 2010 में पेज को पोर्ट्रेट और लैण्डस्केप लेआउट के बीच स्विच कर सकते हैं। निम्न का प्रयोग करके :
Q. 29. विण्डोज़ 10 में इंटरनेट एक्सप्लोरर को _______ वेब ब्राउज़र द्वारा बदल दिया गया है।
Q. 30. गूगल प्ले स्टोर क्या है ?
Q. 31. प्रोसेसर की गति मापने के लिए _______ का प्रयोग किया जाता है।
Q. 32. एक दस्तावेज़ से एक वाक्य को हटाने के लिए, आप निम्न का उपयोग करेंगे?
Q. 33. निम्नलिखित में से कौनसा स्लाइड शो दृश्य में स्लाइड को आगे नहीं बढ़ाएगा ?
Q. 34. एक वेबसाइट _______ का समूह है।
Q. 35. वर्ड में, जब आप एक पैराग्राफ इंडेंट करते हैं, तो आप :
100 रुपए नहीं मात्र ₹99 में आप RSCIT परीक्षा को टॉप भी कर सकते हैं। हमारे द्वारा बनाई गई ईबुक को आगे दिए लिंक पर जाकर देखिये तो सही, कुछ समस्या हो तो ये लीजिये हमारा व्हाट्सप्प नंबर - 9116617600 (केवल व्हाट्सप्प मैसेज के लिए) 👉 Download Free eBook
बाकी बचे हुए निर्देश भी पढ़ लीजिये:-
- प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :
- उदाहरणार्थ:
- प्रश्न:
- अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।
- यदि परीक्षार्थी उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो 'शून्य' अंक प्रदान किया जायेगा।
- अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
- परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
- परीक्षार्थी को अनिवार्य रूप से परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
- प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
- परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
- सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।
जरूरी सुचना - अगर आप RSCIT Exam की तैयारी करना चाहतें हैं तो, iLearnRSCIT.com आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट है। यहां पर आप RSCIT के Mock Test के साथ-साथ RSCIT के Total Old Paper, RSCIT Exam के Notes इत्यादि पढ़ सकते हो और उनको डाउनलोड कर सकते हो।
नीचे Comment Box में हमे जरूर बताएं की, आपको हमारे द्वारा प्रदान किये गए "RSCIT Previous Paper 12 February 2023 in Hindi with Mock Test" कैसा लगा?
आप इस RSCIT 12 February 2023 Paper को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
- RSCIT Exam Date के बारे में जानकारी चाहिए?- RSCIT Exam Date
- RSCIT Admit Card की तलाश कर रहे है?- RSCIT Admit Card
- RSCIT Answer Key Download के लिए- RSCIT Answer Key
- आरएससीआईटी का रिजल्ट देखिए- RSCIT ka Result
फिर मिलेंगे!
Post a Comment