Ch. 9 (Part A) Rscit Mock Test 2025 {नागरिक केन्द्रित सेवाओं की जानकारी}
अभी Rscit Mock Test 2025 का RSCIT ऑनलाइन टेस्ट करवाया जायेगा जिसमें कुल 35 प्रश्न होंगे। ये RSCIT का ऑनलाइन टेस्ट आपकी आगे होने वाली परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
नमस्कार! 🙏
आप कैसे हो?
मैं तो एक दम अच्छा हूँ।
आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ Chapter 9 नागरिक केन्द्रित सेवाओं की जानकारी का Rscit Mock Test 2025, Part A.
जिसमें हम नागरिक केन्द्रित सेवाओं की जानकारी के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न का Online Test करेंगे और खुद को जांचेंगे की हम RSCIT परीक्षा में उत्तीर्ण होने लायक हुए भी है या नहीं।
Rscit Mock Test 2025 को केवल पढ़ कर मत चले जाना।
हम यकीन के साथ कह सकते है अगर आप इस RSCIT Online Test की पूरी Series को अच्छे से फिनिश कर लो तो आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
RSCIT Exam में आजकल घुमा-घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आप से गुजारिश है इस Rscit Mock Test 2025 के सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझकर ऑनलाइन टेस्ट करें।
Rscit Mock Test 2025
Q. 1. अपनी हार्ड ड्राइव की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुने?
Q. 2. निम्नलिखित में से कौन सा नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार नहींं है?
Q. 3. एमएस एक्सल 2010 की डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है?
Q. 4. यदि आप प्रत्येक पृष्ठ पर दोराए गए दस्तावेज में एक पाठ सम्मिलित करना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं-?
Q. 5. यदि कोई भी एक्सेल फाइल ई-मेल से प्राप्त की जाती है या इंटरनेट से डाउनलोड की जाती है तो वह ________मैं खुलेगी?
Q. 6. चार्ट में लीजेंड क्या होता है?
Q. 7. एमएस एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता ______ प्रकार के फील्ड में डाटा दर्ज या बदल नहींं सकता?
Q. 8. निम्नलिखित में से कौन एक क्लाउड आधारित फाइल सांझाकरण प्रणाली का एक उदाहरण है?
Q. 9. ईमेल अकाउंट को जोड़ने/कन्फिगर करने के लिए _______का उपयोग किया जाता है?
Q. 10. एम एस पावर प्वाइंट 2010 में मोशन पाथ (Motion Path) क्या है?
Q. 11. चुने गए आइटम को बिना रिसाइकल बिन (Recycle Bin) में गए डिलीट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?
Q. 12. कंट्रोल पैनल में ईज ऑफ़ एक्सेस सेंटर (Ease Of Access Center) का उपयोग क्या है?
Q. 13. एम एस एक्सेल 2010 में कौन सा चार्ट रेखा के माध्यम से डाटा पॉइंट से जुड़ा होता है जिससे यह देखना आसान हो जाता है कि समय के साथ मान बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं?
Q. 14. आप ________ में एक नया डेटाबेस बना सकते हैं?
Q. 15. विंडोज 10 में _______ एक पृष्ठभूमि (Wallpaper), पिक्चर आइकन और टास्कबार वाला क्षेत्र है?
Q. 16. एमएस एक्सेस स्वचालित रूप से प्रत्येक नई तालिका के लिए पहला Field बनाता है जिसे आईडी कहा जाता है, आईडी का उपयोग क्या है?
Q. 17. Uidai का पूरा नाम क्या होता है?
Q. 18. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के संदर्भ में Epic क्या है?
Q. 19. आधार कार्ड से क्या आशय है?
Q. 20. Irctc Sms Service किस नंबर पर उपलब्ध है?
Q. 21. निम्न में से कौन से प्राधिकरण ने आधार कार्ड जारी किया है?
Q. 22. नया पैन (Pan) आवेदन भरने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म में से कौन सा फॉर्म आवश्यक है?
Q. 23. Tds के लिए पूरा नाम है?
Q. 24. पासपोर्ट आवेदन के संदर्भ में Psk का मतलब क्या होता है?
Q. 25. एमएस वर्ड 2010 में Strikethrough (स्ट्राइकथ्रू) फोंट का प्रभाव क्या है?
Q. 26. एम एस पावर प्वाइंट 2010 में पृष्ठभूमि (Background) को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए, आप पारदर्शिता को ______ पर सेट कर सकते हैं?
Q. 27. निम्न में से कौन-सी मेमोरी बैकअप (Back Up) के उद्देश्य से उपयोग नहींं की जा सकती?
Q. 28. एमएस वर्ड 2010 में _______ हमें अलग-अलग व्यक्ति को एक ही पत्र भेजने में सक्षम बनाता है?
Q. 29. Lpg सिलेंडर बुकिंग घर बैठे अब एक बटन क्लिक करके आराम से किया जा सकता है?
Q. 30. निम्न Url 'https://www.vmou.ac.in' में से कौन सा प्रोटोकॉल का प्रतिनिधित्व करता है?
Q. 31. _______हार्डवेयर डिवाइस नहींं है?
Q. 32. भारतीय रेलवे (Irctc) के संदर्भ में Pnr क्या है?
Q. 33. Pnr स्थिति ट्रैकिंग से क्या अर्थ है?
Q. 34. पैन कार्ड आवेदन के लिए अपने बाजार में Nsdl वेबसाइट को खोलें और फॉर्म _____ ऑनलाइन भरें?
Q. 35. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (Nvsp) से आप निम्न कार्य कर सकते हैं?
अरे वाह! 😊
आपने तो Rscit Mock Test 2025 के सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट कर भी लिया है।
अब एक और काम करो, जल्दी से नीचे दिए गए Conversation Box💬 अर्थात टिप्पणी डिब्बा को खोलिए और उस में लिख दीजिये 'RSCIT best Test' ताकि हमें भी तो पता चले की आप में से कितने विद्यार्थियों ने इस RSCIT Online Test को अच्छे से किया हैं।
और हाँ! इस Rscit Mock Test 2025 को अपने अन्य RSCIT दोस्तों के साथ जरूर Share करें ताकि आपको उसकी दुआ मिले और हमें बहुत सारी खुशी।
अभी थोड़ा आराम कर लीजिये।
और उसके बाद नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के RSCIT Online Test के अन्य टेस्ट को जरूर ज्वाइन कीजियेगा।
अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई त्रुटि नजर आती हैं तो कृपया हमें जरूर बतायें और हमारे इस छोटे से प्रयास को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
आपका दिन शुभ हो, फिर मिलेंगे!
जय राजस्थान...💪
1 comment