RSCIT Book Lesson 16. कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग (RSCIT Notes of Getting More from your Computer) | RSCIT ke Book Notes
RSCIT Book Notes Lesson- 16 in Hindi PDF File Download
पिछले अध्यायों में, हमने कंप्यूटर के मूल सिद्धांतों (Basic Principles) से लेकर डिजिटल भुगतान सेवाओं (Digital Payment Services) और मोबाइल उपकरणों (Mobile Devices) से लेकर साइबर जागरूकता (Cyber Awareness) तक विभिन्न विषयों का अध्ययन (Study) किया है। इस अध्याय में, हम आपके कम्प्यूटर के अन्य अनुप्रयोग (Application) समझने जा रहे हैं।
16.1 16 . 1 सीडी / डीवीडी लेखन / बनिंग (CD / DVD Writing / Burninig )
विंडोज 10 (Windows 10) में एक अंतर्निहित (Built - in) डिस्क बर्निंग फंक्शन (Disc Burning Function) है जो आपको किसी भी तीसरी पार्टी (Third Party) सीडी / डीवीडी (CD / DVD) बर्निंग सॉफ़्टवेयर (Burning Software) का उपयोग किए बिना किसी CD याDVD में सभी प्रकार की फाइलों को बर्न (Burn) करता है।
CD / DVD को बर्न (Burn) करने का अर्थ है सामग्री (Content) / डेटा (Data) को CD / DVD या अन्य रिकॉर्ड (Record) करने योग्य डिस्क (Disk) पर लिखना (write) या कॉपी (copy) करना। आपका डेटा (data) कुछ भी हो सकता है जैसे संगीत (Music), तस्वीर (Images), दस्तावेज़ (Documents) इत्यादी CD / DVD पर सामग्री बर्निंग (Burning) से पहले आपको प्रारूपसंगतता (Format Compatibility) को जांच (Check) लेना चाहिए।
उदाहरण के लिए यदि आप ऑडियो (जैसे MP३ फाइल्स) या वीडियो (जैसे AVI, MP4, WMV फाइल्स) को DVD पर बर्न (Burn) करना चाहते हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि यह डिस्क (Disk) केवल उन्ही कंप्यूटर और डीवीडी प्लेयर (DVD Player) पर चलेगा (Play) जो इन वीडियो प्रारूपों (Video Formats) को सपोर्ट करती हैं।
यदि आप चाहते है कि आपकी ये वीडियो फ़ाइल (Video Files) किसी भी डीवीडीप्लेयर (DVD Player) पर चले (Play) तो आपको DVD बर्न (Bum) करने से पहले इन वीडियो फ़ाइलो का डावाडा प्रारूप (DVD Format) में कनवर्ट (Convert) करना होगा।
16.1.1 विंडोज़ 10 में सीडीयाडीवीडी बर्न करना (Burning a CD / DVD in Windows 10)
यह तरीका ऑडियो (Music), वीडियो (Films), चित्र (Pictures), दस्तावेज़ (Documents) और अन्य सभी फ़ाइल प्रकारों (File Types) के लिए काम करता है:
- अपने PC के सीडी / डीवीडी (CD / DVD) Writerमें खाली (Blank) सीडी या डीवीडी (CD or DVD) डालें।
- विंडोज एक्स्प्लोरर का इस्तेमाल करके अपने कंप्यूटर पर उस स्थान पर जाएं जहां फाइलें (File) और / या फ़ोल्डर (Folder) संग्रहीत (Stored)
- सभी फाइलों (Files) और / या फ़ोल्डर्स (Folders) का चयन करें जिन्हें आप बर्न करना चाहते है:
- एक से अधिक (Multiple) फ़ाइलों (Files) याफ़ोल्डर्स (Folders) को एकसाथचुनने के दो (2) तरीके:
- पहले (शीर्ष) फ़ाइल या फ़ोल्डर पर बायां - क्लिक (Left Click) करें, फिर अपने कीबोर्ड (Keyboard) के CTRL + a (CTRL को दबाये रखते हुए a दबाये) दबाएं।
- पहले (Top) फ़ाइल या फ़ोल्डर पर बायाँ - क्लिक (Left Click) करें, अपने कीबोर्ड (Keyboard) पर " शिफ्ट " (Shift) कुंजी को दबाए रखें और तब तीर (1) (Arrow) को नीचे दबाए रखें और अपने कुंजीपटल (Keyboard) पर तब तक दबाए रखें जब तक कि सब कुछ सेलेक्ट न हो जाए।
- चयनित (Selected) फाइलों और / या फ़ोल्डर्स पर राइट क्लिक (Right Click) करें पर जाएं और फिर अपनी सीडी / डीवीडी Writer चुने (DVD RW Drive (:D) या CD RW Drive (:E) जैसी कुछ चीजे हो सकती है।
- अब एक छोटी सी विंडो (Window) दिखाई जाएगी और यहां आप Disc Title (DISC) पर अपनी डिस्क के लिए एक शीर्षक (Title) दर्ज कर सकते हैं।
- With a CD / DVD Player चुनें और Next पर क्लिक करें।:
- अब फाइलें और / या फ़ोल्डरों को आपकी CD / DVD Writer में कॉपी (Copy) किया जाएगा और यह एक नई विंडो में खुल जाएगा। अगर यह एक नई विंडो में नहीं खुलता है, तो आप इसे This PC या File Explorer के बाए साइडबार (Left - Sidebar) मे पा सकते है।
- जब आप अपने CD / DVD Writer पर फाइलें और। या फ़ोल्डर्स कॉपी (Copy) कर ले, तब Drive Tools (शीर्ष (Top) पर स्थित) पर क्लिक करें और Finish Burningचुनें। विंडोज 10 अब आपकी CD या DVD को बर्न कर देगा।
16.2 अपने कंप्यूटर का उपयोग कर एक फाइल को प्रिंट करना (Printing a File using your Computer )
यह सेक्शन (Section) एक दस्तावेज़ को प्रिंट (Document Print) करने के कदमों (Steps) पर चर्चा करेगा। निम्नलिखित प्रिंट आइकन (Print Icons) हैं जिन्हें आप अपने कंप्यूटर पर देख सकते हैं और इनका उपयोग आपके दस्तावेज़ को प्रिंट (Print) करने के लिए कर सकते हैं।
- उस दस्तावेज़ (Document) या फ़ाइल (File) खोलें जिसे आप प्रिंट (Print) करना चाहते हैं।
- आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे प्रोग्राम (Program) या ब्राउज़र (Browser) की विंडो (Window) के शीर्ष भाग में, फ़ाइल मेनू स्क्रीन (File Menu Screen) के ऊपरी बाएं हाथ (Upper Left - Hand) के कोने में स्थित है।
- अगर आपने फ़ाइल (File) को क्लिक किया है, तोड्रॉप - डाउन मेनू (Drop down Menu) से प्रिंट (Print) चुनें।
- या तो कोई विकल्प प्रिंट प्रॉपर्टी विंडो (Print Properties Window) खोलता है या स्वचालित (Automatically) रूप से दस्तावेज़ (Document) या फ़ाइल को छपाई (Printing) शुरू करता है।
- अगर प्रिंट प्रॉपर्टी (Print Properties) प्रदर्शित (Display) हो रही है, तो आप अतिरिक्त प्रिंटिंग विकल्पो (Additional Printing . Options) को निर्दिष्ट (Enter) कर सकते हैं जैसे कि आप कितनी प्रतिया (Copies) चाहते है या कोन सा विशिष्ट पृष्ठ (Specific Pages) मुद्रित (Print) करना चाहते हैं। एक बार जब आप विकल्प (Option) चुनते हैं, तो प्रिटिंग प्रक्रिया (Printing Process) शुरू करने के लिएOK या Print पर क्लिक करें।
16.2.1 माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज़ प्रिंट करना (Printing a Microsoft Word Document)
Step 1: एक मौजूदा (Existing) Word Document खोलें या एक नया दस्तावेज़ (New Document) प्रारंभ करें और अपना टेक्स्ट टाइप (Text Type) करें।
Step 2: एक बार जब आप अपना दस्तावेज़ (Document) पूरा कर लें और प्रिंट (Print) करने के लिए तैयार हों, तो अपने दस्तावेज़ के शीर्ष बाएं - कोने (Top Left Comer) में स्थित File पर क्लिक (Click) करें।
MS Word में File बटन के बजाए एक ऑफिस बटन (Office Button) भी हो सकता है - यह स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में एक गोल ऑफिस आइकन (Round Office Icon) है।
Step 3: Cursor को निचे ले जाए और File Menu में Print पर क्लिक करें। यह प्रिंट डायलॉग बॉक्स (Print Dialogue Box) लाएगा।
Step 5: आपके प्रिंटर विकल्पों (Printer Options) पर निर्भर (Depending) करते हुए, आप अन्य मुद्रण विशेषताओं (Printing Features) का चयन कर सकते हैं जैसे कि आप सभी पृष्ठों (All Pages) को मुद्रित (Print) करना चाहते हैं या केवल कुछ खास पृष्ठ (Specific Pages) |
आप प्रिंट की ओरिएंटेशन (Orientation) को पोर्टेट (portrait) से लैंडस्केप (Landscape) तक बदल सकते हैं और अपने कंप्यूटर और प्रिंटर (Printer) को बता सकते हैं कि क्या आप किसी निश्चित आकार (Certain Size) के कागज़ पर छपाई (Printing) कर रहे हैं। आप देखेंगे, दाई ओर (Right Side), आपके मुद्रित (Printed) दस्तावेज का एक पूर्वावलोकन (Preview) दिखेगा।
Step 6 : जब आप अपनी सेटिंग (Setting) से संतुष्ट है, तो प्रिंट (Print) करें पर क्लिक करें दस्तावेज अब आपके प्रिंटर (Printer) पर प्रिंट करना शुरू करेगा।
16.3 पेनड्राइव / यूएसबी से डेटा संचय करना (Saving a Data to / From Pen drive / USB)
इस विषय में, हम अध्ययन करने जारहे हैं, पेन ड्राइव (Pen Drive) / यूएसबी (USB) से डेटा ट्रांसफर (Data Transfer) कैसे करें:
- सबसे पहले, आपको अपने पीसी / लैपटॉप (PC / Laptop) के यूएसबी पोर्ट (USB Port) में यूएसबी डिवाइस (USB Device) या पेन ड्राइव (Pen Drive) डालें। इसे PC में डालने (Inserting) के बाद, आप My Computer में सक्रिय यूएसबी डिवाइस (Active USB Device) दिखाने वाले एक आइकन (Icon) देखेंगे।
- फिर उस फाइल का चयन करें जिसे आप युएसबी (USB ) / पेन ड्राइव (Pen Drive) में स्थानांतरित (Transfer) करना चाहते है।
- फाइल को यूएसबी डिवाइस (USB Device) / पेन ड्राइव (Pen Drive) पर ट्रांसफर (Transfer) करने के लिए, बस कसर (Cursor) का। फ़ाइल परले जाएं और उस पर राइट क्लिक (Right Click) करें।
- एक ड्रॉपडाउन मेनू (Drop Down Menu) पर राइट क्लिक (Right Click) करने के बाद Popup दिखाई देगा, अपने कर्सर को Send To और USB Device / Pen Drive का चयन (Selection) करें ।
- यूएसबी डिवाइस / पेन ड्राइव को चुनने के बाद फाइल स्थानांतरण (Transfer) होगा और फाइल को पीसी (PC) से यूएसबी (USB) में स्थानांतरित (Transferred) कर दिया जाएगा।
- डेस्कटॉप / पीसी (Desktop / PC) से यूएसबी डिवाइस (USB Device) पर डेटा स्थानांतरित (Data Transfer) करने का दूसरा तरीका है, यूएसबी डिवाइस (USB Device) या PC से डेटा (Data) Copy और Paste करे। किसी फ़ाइल / डेटा की प्रतिलिपि (Copy) बनाने के लिए उसे USB Device पर ट्रांसफर (Transfer) करने के लिए बस फ़ाइल पर राइट क्लिक (Right Click) करे और Copy चुना आप Ctrl + c से भी ऐसा कर सकते है।
- तब My Computer में दिखने वाले आइकन (Icon) पर डबल क्लिक (Double Click) करें या सिंगल क्लिक + एंटर (Single Click + Enter) करके USB Device / Pen Drive का चयन करें और खोलें, Right Click करके पेस्ट (Paste) करें या Ctrl + v का चयन करके फ़ाइलपेस्ट (File Paste) करें।
- पेस्ट (Paste) का चयन (Selection) करने के बाद, आप प्रतिलिपि (Copy) बनाई गई फाइल (USB Drive / Pen Drive) में देखेगें।
16.4 एलसीडी प्रोजेक्टर / स्कीन का प्रयोग करके स्क्रीन प्रोजेक्शन (Screen Projection Using LCD Projector Screen)
सभी आधुनिक (Modern) टेलीविजन (TV) और प्रोजेक्टरों (Projectors) में एक या एक से अधिक पोट (Ports) होते हैं जो कंप्यूटर द्वारा उत्पन्न इमेज (Images) को प्राप्त करने और प्रदर्शित (Display) करने की सुविधा देते हैं.
दोनों डेस्कटॉप (Desktop) और लैपटॉप (Laptop) कंप्यूटर एकटीवी (TV) या प्रोजेक्टर (Projector) से कनेक्ट (Connect) करने में सक्षम (Capable) है, बशत उनकपास उचित केबल (Appropriate Cable) हो।
अपने कंप्यूटर को एकटीवीया प्रोजेक्टर से जोड़ने से पहले ये सुनिश्चित करले कि दोनों मशीनों (Machine) पर एक समान पोर्ट (Port) मिल रहा है। एक बार मैचिंग पोर्ट (Matching Port) मिलने पर (एक है जो आपके इनपुट डिवाइस (Input Device) और आउटपुट डिवाइस (Output Device) दोनों पर समान है)
आपको उन्हें कनेक्ट (Connect) करने के लिए उपयुक्त केबल (Appropriate Cable) की आवश्यकता होगी
एचडीएमआई (HDMI )
एचडीएमआई कनेक्शन (HDMI Connection) डिस्प्ले इलेक्ट्रॉनिक्स (Display Electronics) के बीच बहुत लोकप्रिय (Popular) है | आजकल लगभग सभी आधुनिक टेलीविजन (Modern | Televisions) और प्रोजेक्टर (Projectors) HDMI पोर्ट्स (Ports) की सुविधा देते हैं।
अधिकांश लैपटॉप कप्यूटर और डेस्कटॉप कंप्यूटर भी HDMI पोर्ट की सुविधा देते है। एचडीएमआई (HDMI) उच्च गुणवत्ता वाले सकत (High Quality Signals) के साथ साथ ऑडियो (Audio) और वीडियो (Video) दोनोसकेतो (Signals) को एक साथ ले जाने की क्षमता रखता है.
वीजीए (VGA )
वीजीए कनेक्शन (VGA Connection) डेस्कटॉप और लैपटॉप कंप्यूटर (Desktop / Laptop Computer) दोनों पर सबसे आम प्रकार का कनेक्शन (Common Connection) है।
यह प्रोजेक्टर (Projector) और टीवी (TV), विशेष रूप से एलसीडी (LCD) और एलईडी (LED) टीवी पर पाया जाता है।
प्रत्येक डिवाइस (Device) पर वीजीए केबल (VGA Cable) के प्रत्येक 15 पिन कनेक्टर (Pin Connector) हैं जो प्रत्येक डिवाइस (Device) पर वीजीए पोर्ट (VGA Port) में प्लग (Plug) करता है।
16.4 एक प्रोजेक्टर को विंडोज से कनेक्ट करना: (Connecting a Projector to Windows )
विंडोज 10 (Windows 10) अलग - अलग विकल्पों (Options) का उपयोग कर एक प्रोजेक्टर (Projector) को तुरंत कनेक्ट (Connect) करने की क्षमता (Enable) प्रदान करता है।
आप इन विकल्पों का उपयोग कर सकते हैं या कीबोर्ड शॉर्टकट (Keyboard shortcut) आपकी स्क्रीन (Screen) को डुप्लीकेट ( Duplicate) करने के लिए, इसे बढ़ा सकते हैं या प्रोजेक्टर (Projector) पर दिखा सकते हैं।
प्रोजेक्टर पर सामग्री प्रदर्शित (Content Display) करने से पहले आपको यह चेक ( Check) करना होगा कि प्रोजेक्टर ठीक से कॉन्फ़िगर (Configure) किया गया हो और कनेक्ट (Connect) किया गया हो।
एक प्रोजेक्टर से कनेक्ट (Connect) होने के बाद, चार कनेक्शन विकल्पों (Connection Options) में से एक का चयन (Select) करने के लिए बस Windows Key + p दबाएं।
नीचे विंडोज (Windows) में चार प्रोजेक्टर कनेक्शन विकल्पों (Projector Connection Options) में से एक को चुनने का विवरण (Description)। दिया गया है:
कंप्यूटर ओनली (Computer Only) (केवल पीसी स्क्रीन (Only RC Screen)) - यह विकल्प (Option) केवल कंप्यूटर पर आपके कंप्यूटर स्क्रीन (Computer Screen) की सामग्री प्रदर्शित (Content Display) करता है यह विकल्प (Option) तब इस्तेमाल किया। जासकता है जब आप चाहते कि आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाला कंटेंट प्रोजेक्टर कीस्क्रीन पर नहीं दिखें।
डुप्लिकेट (Duplicate) - यह विकल्प कंप्यूटर स्क्रीन (Computer Screen) पर कंप्यूटर स्क्रीन की सामग्री (Contents) और प्रोजेक्टर के माध्यम से एक साथ प्रदर्शित (Display) करता है। प्रस्तुति (Presentation) देने के दौरान इसका उपयोग किया जा सकता है इस तरह। आप कंप्यूटर स्क्रीन देखते हैं, जबकि दर्शक प्रोजक्टर स्क्रीन (Projector Screen) देख रहे। होंगे।
विस्तार (Extend) - यह विकल्प कंप्यूटर (Computer) और प्रोजेक्टर (Projector) के बीच इमेज (Image) को अलग करता है। इस तरह आप प्रोजेक्टर स्क्रीन (Projector Screen) पर कुछ और तथा अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ अलग सामग्री प्रदर्शित (Displayed Content) कर सकते हैं। PowerPoint का प्रयोग करते समय यह आमतौर पर काफी अच्छा होता है . ताकि प्रोजेक्टर पर प्रस्तुति (Presentation) प्रदर्शित (Display) की जाती है, जबकि आपकी प्रस्तुति नोट (Presentation Notes) आपके कंप्यूटर स्क्रीन (Screen) पर प्रदर्शित (Display) हो जाती है।
प्रोजेक्टर only (द्वितीय स्क्रीन केवल) - यह विकल्प प्रोजेक्टर पर आपकी प्रस्तुति (Presentation) की सामग्री (Content) को प्रदर्शित (Display) करता है, लेकिन आपके कंप्यूटर पर रिक्त स्क्रीन (Blank Screen) दिखाएं। इसका उपयोग तब किया जा सकता है जब आपके लैपटॉप (Laptop) की बैटरी (Battery) को बचा कर रखना (Save) चाहते है।।
16.5 पीसी और मोबाइल के बीच डेटा स्थानांतरण: (Transfer of Data PC and Mobile )
- अपने कंप्यूटर के युएसबी पोर्ट (USB port) से अपने फोन (phone) को कनेक्ट (Connect) करने के लिए डेटा केबल (Data cable) का उपयोग करें।
- अपने फोन को स्क्रीन (Screen) पर युएसबी कनेक्ट सुचना (USB Connected in information) को स्पर्श (Touch) करें।
- माउंट (Mount) का चयन (Select) फाइलों को स्थानांतरित (Fail Transfer) करने के लिए आपको मोबाइल डिवाइस (Mobile Device) को मिडिया डिवाइस से कनेक्ट करना होगा।
- अपने कंप्यूटर पर रिमूवेबल स्टोरेज ड्राइव (Removable Storage Drive) का पता लगाए।
- आप कंप्यूटर से इच्छित फाइलों (Desired Files) को ड्रैग और ड्राप (Drag & Drop) करें।
- जब आप समाप्त (Finish) कर ले, तो सूचनाए (Information) पर जाएं और चुने।
- गोन फोन (Phone) और अपने कंप्यूटर (Computer) से डेटा केबल (Data Cable) डिस्कनेक्ट (Disconnect) करें।
16.6 इनबिल्ट सॉफ़्टवेयर का उपयोग करते हुए इमेज का संपादन (Image Editing Using Inbuilt Software)
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर (Microsoft Office Picture Manager) एक सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम (Software Program) है जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट (MS Office Suite) के साथ अपने चित्रों को संपादित (Picture Editing) किया जा सकता है।
पिक्चर मैनेजर (Picture Manager) बुनियादी तस्वीर संपादन (Basic Picture Editing) सुविधाओं (Facility) की पेशकश (Offers) करता है, और यह प्रारंभ (Start) करने पिक्चर मैनेजर (Picture Manager) पा सकते हैं
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस टूल्स (Microsoft Office Tools) के अंतर्गत अपने स्टार्ट मेनू (Start Menu) पर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पिक्चर मैनेजर (MS Picture Manager) एक टूल (Tool) है जिससे आप पिक्चर को कांट - छांट (Crop), समायोजन (adjust), संपादित (Edit) और साझा (Share) करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
पिक्चर मैनेजर (Picture Manager) विभिन्न प्रकार के फ़ाइल प्रारूपों (File Formats) के साथ काम करता है, जिसमें . jpg, . gif, और . bmp शामिल हैं।
आप पिक्चर मैनेजर (Picture Manager) का निम्न में उपयोग कर सकते हैं:
- > एक ही समय में अपने या सभी चित्रों (Pictures) कोस्वचालित (Automatically) रूपसे ठीक (correct) करें
- > ई - मेल संदेशों में चित्र (Pictures) भेजें या अपने कॉर्पोरेट इंट्रानेट (Corporate Intranet) पर माइक्रोसॉफ्ट शेयर पॉइंट लाइब्रेरी (MS SharePoint Picture Library) बनाएं।।
- > अधिक विशिष्ट कार्य (Specifi Work) करने के लिए कई प्रकार के तस्वीर संपादन टूल (Picture Editing Tool) में से चुनें।, अपने सभी चित्र देख सकते है, चाहे आप उन्हें कही भीस्टोर (Store) क्यों न करें। अपने चित्रों कोखोजें (Search )
- > अपने सभी चित्र देख सकते है, चाहे आप उन्हें कही भी स्टोर (Store) क्यो न करें।
- > अपने चित्रों को खोजें (Search )
पिक्चर मैनेजर (Picture Manager) खोलने के लिए, स्टार्ट मेनू (Start Menu) पर, आल प्रोग्राम (All Program) को इंगित (Indicate) करें, फिर Microsoft Office पर और उसके बाद Microsoft Office Tools पर, और उसके बाद Microsoft Office Picture Manager.
पिक्चर मैनेजर तीन पैन (Three Pane) को प्रदर्शित (Display) करते हए खल जाता है: पिक्चर शॉर्टकट्स (Picture Shortcut), प्रीव्यू पैनल (Preview Panel), और गेटिंग स्टार्टेड टास्क पैनल (Getting Started Task Panel)
पिक्चर शॉर्टकट पैन (Picture Shortcut Pane) में उन चित्रों (Pictures) को ढूंढें और चुनें जिसपे आप काम करना चाहते हैं।
जब तक आप उन फ़ोल्डर्स (Folders) के शॉर्टकट (Shortcut) नहीं जोड़ते हैं जिनमे ये पिक्चर रखी है, तब तक इस पेंस (Panes) में कोई चित्र फ़ाइलें (Picture Files) सूचीबद्ध (listed) नहीं होती हैं |
या, पिक्चर मैनेजर (Picture Manager) ड्राइव (Drive) को फ़ोल्डर्स (Folders) के लिए स्वचालित (Automatically) रूप से स्कैन (Scan) कर सकता है जिसमें चित्र (Pictures) होते हैं, और उसके बाद उन सभी फ़ोल्डरों (Folders) के लिए शॉर्टकट (Shortcut) जोड़े जा सकते है।
जब आप उस फ़ोल्डर में शॉर्टकट चुनते हैं तो प्रीव्यू पैन (Preview Pane) उस फ़ोल्डर में उपलब्ध चित्र (Pictures) प्रदर्शित (Display) करता है आप चंबनेल (Thumbnail), फिल्मस्ट्रिप (Flimstrip) या सिंगल पिक्चरव्यू (Single Picture View) में चित्र प्रदर्शित (Picture Display) कर सकते हैं।
आपचित्र को बढ़ाना (Magnify) या जूम इन (Zoom in) कर सकते हैं या कम आकार (Reduced Size / Zoom Out) पर इसे देख सकते हैं।
पिक्चर मैनेजर (Picture Manager) के साथ आप जो भी मुख्य कार्य कर सकते हैं उन मुख्य कार्य का सारांश देखने के लिए Getting Started Task Pane का उपयोग करें।
आपटास्क पैन्स (Task Panes) के शॉर्टकट (Shortcut) का अनुसरण (Follow) कर उन पैन कार्य के लिए विशिष्ट (Specific) कार्य कर सकते है. या प्रोग्राम के बारे में परिचित (Familiar) होने के बाद,
आपगेटिंगस्टार्टेड टास्क पैन (Getting Started Task Pane) बंदकर सकते हैं और केवल उन व्यक्तिगत (Individual) टास्क - पैन (Task Pane) को प्रदर्शित (Display) कर सकते हैं जिन्हें आप देखना चाहते हैं।
अपने चित्रों को संपादित करें (Edit Your Picture)
Manager) के साथ आप एक बार में कई चित्रों (Pictures) के साथ काम कर सकते हैं या एक समय में एक चित्र को भी संपादित (Edit) कर सकते हैं।
आप चित्र का संपादन (Edit) “ Edit Picture Task Pane में करते हैं अपने सभी चित्रों को एक बार में क्लीन अप (Cleanup) करने का तेज़ और आसान तरीका है की उन्हें " Edit Picture Task Pane में सेलेक्ट (Select) कर लिया जाये, और फिर, पिक्चरमनू (Picture Menu) पर, आटो - करेक्ट (Auto Correct) पर क्लिक करें।
ऑटो - करक्ट कमांड (Auto Correct Command) चमक (Brightness), रंग (Colors) और कंट्रास्ट (Contrast) का ठाक करता है | “ Edit Picture पैन में अन्य सपादन सुविधाएं जिनके द्वारा एक बार में आप कई चित्रों को एक साथ सम्पादित कर सकते है में निम्नलिखित शामिल है:
- अनावश्यक (Non - essential) या विचलित (Distracting) विवरण को बाहर करने के लिए तस्वीरों को क्रॉप (Crop) करें।
- किसी चित्र को घुमाए (Rotate) या फ्लिप (Flip) करें, जिनकी ओरिएंटेशन (Orientation) वैसी नहीं है जैसीआपको चाहिए।
- चित्र का आकार (Size) बदलें।
- टास्क पैन (Task Pane) में सेटिंग्स (Settings) बदलकर brightness and contrast समायोजित (Adjust) करें।
जब आप एक बार में एक पिक्चर (Picture) के साथ काम करते हैं, तो आप पिक्चर के रंग (Color) को समायोजित (Adjust) करने के लिए या कैमरा फ्लैश (Camera Flash) के परिणामस्वरूप रेड आय (Red Eye) प्रभाव (Effect) को निकालने के लिए पिक्चर मैनेजर (Picture Manager) का उपयोगकरसकते है।
अपने परिवर्तनों (Changes) को सेव (Save) करने से पहले सभी संपादित पिक्चर (Edited Pictures) को देखने के लिए बिना सेव किये गए (Unsaved) संपादन फोल्डर (Edit Folder) देखें। फिर आप परिवर्तनों (Changes) को सेव (Save) कर सकते हैं
और मूल चित्रों (Basic Pictures) को सेव या सेव ऐज (Save As) का उपयोग करते हुए संपादित संस्करणों (Edited Versions) के साथ प्रतिस्थापित (Replace) कर सकते हैं या सेव ऐज (Save As) का उपयोग कर संपादित चित्रों (Edited Pictures) के लिए नई फाइलें (Files) बना सकते हैं।
संपादित चित्रों (Edited Pictures) को एक अलग फाइल नाम (Different File Name), फाइल स्वरूप (File Format) या किसी भिन्न स्थान (At Different Place) के साथ सहेजने (Save) के लिए, फाइल मेनू (File Menu) पर निर्यात (Export) का उपयोग करें।
अपने चित्रों को साझा (Share) करें: (Share your Pictures )
चित्रा (Pictures) को संपादित (Editing) करने के बाद, आप उन्हें Microsoft Office Document में इन्सर्ट (Insert) कर सकते है, उन्हें वेब साइट। (Website) पर प्रदर्शित (Display) कर सकते हैं, या उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस आउटलुक ई - मेल मेसेज (Microsoft Office Outlook Messages) में जोड़ सकते हैं।
आप स्थितिनुसार (Situation) अपने चित्रों का आकार (Size) और आयाम (Dimension) व्यवस्थित (Tailor) कर उनको फिट करने के लिए उन्हें कॉम्प्रेस (Compress) कर सकते हैं। कांप्रेस्सिंग (Compressing), वेबसाइट (Websites) पर pictures को जल्दी अपलोड (Upload) करन तथा फ़ास्ट डिस्पैच ( Fast Dispatch) सुनिश्चित करने में मदद करता है ।
16.7 एमएस ऑफिस दस्तावेज़ को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव करना (Saving MS Office Document in PDF Format )
- एमएस वर्ड (MS-Word) में अपना दस्तावेज (Document) फाइल खोलें।
- उसके बाद, file पर क्लिक करें और Save As चुने।
- जब Save As आप क्लिक करेंगे, तो एक नई विंडो (Window) में गंतव्य (Destination) के लिए पूछे जाने पर फाइल को Save करने के लिए ड्राप डाउन मेनू (Drop-Down menu) दिखाई देगा। इस ड्राप डाउन मेनू (Drop-Down menu ) में, पीडीफ ( PDF) का चयन करें।
- फ़ाइल प्रकार (Fail Type) को पीडीफ ( PDF ) के रूप में चुनने के बाद फाइल को Save As करें।
आपको ये RSCIT Book Lesson Notes In Hindi 2025 कैसे लगे। अगर आप RSCIT Book के Other Lessons के Notes पढ़ना चाहते हैं तो, हम RSCIT Book के सभी Lessons के नोट्स आपको प्रदान करेंगे।
क्या आपको RSCIT Exam Date के बारे में जानकारी चाहिए?- RSCIT Exam Date
RSCIT Admit Card की तलाश कर रहे है?- RSCIT Admit Card
RSCIT Answer Key Download करने के लिए- RSCIT Answer Key
आरएससीआईटी का रिजल्ट देखिए- RSCIT Result
iLearnRSCIT.com ही वह वेबसाइट है जो RSCIT विद्यार्थियों के लिए सबसे बहतरीन हैं। यहाँ वो सब आपको मिलेगा जिसके कारण आप आपने RSCIT Exam में अच्छे नंबर ला सकते है।
Rscit Book Lesson | Rscit Book Lesson Notes | Rscit Book Lesson Notes Number 16 | Rscit Book Lesson Notes Number 16 In Hindi | Notes Of Rscit Book In Hindi | Rkcl New Book Notes In Hindi Lesson 16 | Rscit New Book Notes In Hindi Lesson | Notes Of Rscit Book Lesson 16 | Download Rscit Notes | Rscit Book Notes In Hindi Pdf | Lesson -16.
Post a Comment