RSCIT Book Lesson- 9. (Information on Civilian Services "नागरिक केंद्रित सेवाओं की जानकारी") Notes In Hindi 2025
RSCIT Book Lesson- 9. (Information on Civilian Services "नागरिक केंद्रित सेवाओं की जानकारी") Notes In Hindi 2025 :- We Are Share Notes of RSCIT Official Book Lesson No. 9. In Hindi Language, So Read and Get High Marks In RSCIT Exam.
Rscit Book Lesson | Rscit Book Lesson Notes | Rscit Book Lesson Notes Number 9 | Rscit Book Lesson Notes Number 9 In Hindi | Notes Of Rscit Book In Hindi | Rkcl New Book Notes In Hindi Lesson 9 | Rscit New Book Notes In Hindi Lesson | Notes Of Rscit Book Lesson 9 | Download Rscit Notes | Rscit Book Notes In Hindi Pdf | Lesson -9 | Part- 1 And 2. www.iLearnRSCIT.com
नोट :- अगर आप इस RSCIT Notes को वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं, तो हमने इस पोस्ट के बिल्कुल अंत में आपके लिए एक अच्छा सा वीडियो भी जोड़ा है। तो अगर आपको वीडियो देख कर पढ़ना आसान लगता है, तो कृपया करके आप वीडियो को इस पोस्ट के बिल्कुल अंत में जाकर देख सकते हैं।
नागरिक केंद्रित सेवाओं की जानकारी (Information on civilian services)
➤ आधार सेवाएं (Aadhaar services) :-
आधार सेवाएं अर्थात आधार कार्ड। हमारे आधार कार्ड पर 12 विशिष्ट अंक होते हैं। जिनको हम आधार अंक भी बोलते हैं। जो कि हमारी पहचान होती है। आधार सेवाएं भारतीय निवासियों के लिए यू.आई.डी.ए.आई. (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण- Unique Identification Authority of India- UIDAI) के द्वारा जारी की गई है। इसमें किसी भी व्यक्ति, शिशु से लेकर व्यस्क तक, जो कि भारत का निवासी है, उसका यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन होता है। जिसमें 12 अंक के आधार नंबर मिलते हैं। यह 12 अंक, नागरिक के मूल जनसांख्यिकीय और बायमेट्रिक जानकारी जैसे- फोटोग्राफ, दसों उंगलियों के निशान, और दो Iris Scans से जुड़ी होती है। जो एक केंद्रीकृत डेटाबेस में स्टोर होती है।
आधार कार्ड नामांकन निशुल्क होता है।
➧ आधार कार्ड के लिए पंजीकरण कैसे करें (How To Register For Aadhar Card) :
आधार संख्या अर्थात आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी ई-मित्र के पास, आपको अपनी पहचान के कुछ मुख्य दस्तावेज लेकर जाने होंगे।
➧ आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया (Aadhaar card process) :
➮ सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर अपनी पहचान संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ जाना होगा।
➮ नामांकन केंद्र पर अधिकारियों द्वारा आप के दस्तावेज स्थापित किए जाएंगे।
➮ नामांकनकर्ता या ऑपरेटर आपके विवरण को एंटर करेगा और आपको डाटा जांचने के लिए कहेगा।
➮ फिर आपको फिंगरप्रिंट और आईरिस स्केनिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
➮ उसके बाद आपकी तस्वीर ली जाएगी।
➮ ऑपरेटर या नामांकनकर्ता स्वयं के फिंगर प्रिंट के साथ साइन ऑफ करेगा।
➮ एनरोलमेंट संख्या और अन्य विवरण के साथ आपको एक्नॉलेजमेंट स्लिप की प्रिंट दी जाएगी।
इस प्रकार आपका आधार कार्ड प्राप्त करने का कार्य पूर्ण होता है।
➧ आधार अपडेशन (Aadhaar Updation) :
आधार अपडेशन अर्थात आधार कार्ड में कुछ बदलाव या संशोधन करना। एक UIDAI पोर्टल उपयोगकर्ता दो विकल्प के माध्यम से आधार में बदलाव कर सकता है- ऑनलाइन विधि से और ऑफलाइन विधि से।
➣ ऑनलाइन विधि - आप UIDAI के द्वारा अधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर अपने अकाउंट को कुछ सिंपल स्टेप्स का उपयोग करके एक्सेस कर सकते हो। और अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हो।
Website URL - https://uidai.gov.in
➣ ऑफलाइन विधि - आप अपडेट किए गए विवरण को डाक सेवा का उपयोग कर UIDAI को भेज सकते हैं।
➧ बैंक खाते के साथ आधार कैसे लिंक करें (How to link a Aadhaar Card with a bank account) :
यह दो तरीकों से किया जा सकता है- नेट बैंकिंग का उपयोग करके और- स्वयं के बैंक में जाकर।
➣ नेट बैंकिंग के द्वारा - अगर आपने अपने बैंक से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर रखी है। तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन कर, अपडेट आधार कार्ड डिटेल विकल्प के द्वारा आसानी से अपना आधार बैंक खाते से लिंक कर सकते हो।
➣ स्वयं के बैंक में जाकर - ऑफलाइन आपको अपने आपको अपने बैंक में आधार कार्ड लेकर जाना होगा। वहां पर बैंक कर्मचारी आप के आधार कार्ड का सत्यापन करेंगे। और आपके आधार नंबर को आपके बैंक खाते से लिंक कर देंगे।
आधार के बारे में सुरक्षा संबंधी आशंकाएं (Security concerns about Aadhaar) :
आधार को व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है। और सरकार कई वित्तीय समावेश योजनाओं में आधार का उपयोग करके इसके साथ जोड़ रही है। एक उपभोक्ता होने के नाते आपको अपने आधार जानकारी को शेयर करते समय निम्न बिंदुओं का ध्यान रखना चाहिए-
➮ आपको अपने आधार कार्ड नंबर या उसकी फोटो कॉपी को हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
➮ यदि आप किसी के साथ अपने आधार की फोटो कॉपी शेयर कर रहे हैं, तो उसे स्व-प्रमाणित करें अर्थात उसपे दिनांक, उद्देश्य इत्यादि लिखें।
आधार को व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है। और सरकार कई वित्तीय समावेश योजनाओं में आधार का उपयोग करके इसके साथ जोड़ रही है। एक उपभोक्ता होने के नाते आपको अपने आधार जानकारी को शेयर करते समय निम्न बिंदुओं का ध्यान रखना चाहिए-
➮ आपको अपने आधार कार्ड नंबर या उसकी फोटो कॉपी को हर किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।
➮ यदि आप किसी के साथ अपने आधार की फोटो कॉपी शेयर कर रहे हैं, तो उसे स्व-प्रमाणित करें अर्थात उसपे दिनांक, उद्देश्य इत्यादि लिखें।
➮ यदि आपको लगता है कि आप के आधार कार्ड का दुरुपयोग किया गया है तो, आप कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं।
➤ आयकर विभाग सेवाएं (Income tax department services) :
➤ आयकर विभाग सेवाएं (Income tax department services) :
➧ पैन कार्ड आवेदन और संशोधन (PAN card application and modification) -
➣ एनएसडीएल वेबसाइट पर पैन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन - नए पैन कार्ड जारी करने तथा पैन कार्ड के विवरणओं के सुधार के लिए इस वेबसाइट (https://tin.tin.nsdl.com) का उपयोग किया जाता है। आपको नया पैन कार्ड जारी करने के लिए NSDL (National Securities Depository Limited) की वेबसाइट पर फॉर्म 49A भरना पड़ता है।
➣ पैन कार्ड विवरण में अपडेट - आप अपने पैन कार्ड में जानकारी का बदलाव भी कर सकते हैं। और नई जानकारी भी डाल सकते हैं।
➧ ऑनलाइन ITR फाइलिंग (Income Tax Return-ITR) :
आयकर रिटर्न एक प्रमाण है कि, आपने अपनी इनकम टैक्स का भुगतान किया है। इसमें आप की वार्षिक आय और आपके द्वारा भुगतान किए गए टैक्स की राशि के विवरण शामिल है। हर साल कर योग्य आय अर्जित करने वाले भारतीय नागरिकों को आयकर रिटर्न फाइल करनी होती है। यदि आप अधिक टैक्स का भुगतान करते हैं तो, आईटीआर दाखिल करने पर आपको रिफंड प्राप्त करने में मदद मिलती है।
➣ आयकर रिटर्न फाइलिंग -
एक आयकर रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिए कुछ पूर्व आवश्यकता है -
➮ बैंक विवरण
➮ फॉर्म 16
➮ पिछले साल के रिटर्न की प्रतिलिपि
आप निम्न वेबसाइट पर जाकर अपना आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग कर सकते हैं।
Website URL- https://incometaxindiaefiling.gov.in (अगर आप इस वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो यहां पर आपका पैन कार्ड आपके पास होना आवश्यक है।)
➣ पैन कार्ड विवरण में अपडेट - आप अपने पैन कार्ड में जानकारी का बदलाव भी कर सकते हैं। और नई जानकारी भी डाल सकते हैं।
➧ ऑनलाइन ITR फाइलिंग (Income Tax Return-ITR) :
आयकर रिटर्न एक प्रमाण है कि, आपने अपनी इनकम टैक्स का भुगतान किया है। इसमें आप की वार्षिक आय और आपके द्वारा भुगतान किए गए टैक्स की राशि के विवरण शामिल है। हर साल कर योग्य आय अर्जित करने वाले भारतीय नागरिकों को आयकर रिटर्न फाइल करनी होती है। यदि आप अधिक टैक्स का भुगतान करते हैं तो, आईटीआर दाखिल करने पर आपको रिफंड प्राप्त करने में मदद मिलती है।
➣ आयकर रिटर्न फाइलिंग -
एक आयकर रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिए कुछ पूर्व आवश्यकता है -
➮ बैंक विवरण
➮ फॉर्म 16
➮ पिछले साल के रिटर्न की प्रतिलिपि
आप निम्न वेबसाइट पर जाकर अपना आयकर रिटर्न ई-फाइलिंग कर सकते हैं।
Website URL- https://incometaxindiaefiling.gov.in (अगर आप इस वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो यहां पर आपका पैन कार्ड आपके पास होना आवश्यक है।)
➤ "पासपोर्ट सेवा" सेवाएं (Passport Seva Services) :
➧ पासपोर्ट आवेदन (Passport application) -
पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन फॉर्म भरना, पासपोर्ट शुल्क ऑनलाइन जमा करना तथा पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पासपोर्ट केंद्र पर बुकिंग वेबसाइट (www.passportindia.gov.in) में लॉगइन करके किया जाता है। एक बार जब आप भुगतान करते हैं। और पासवर्ड अप्वाइंटमेंट की बुकिंग करते हैं। इसके उपरांत आप APN रसीद प्रिंट करें, और इसके बाद आपको PSK में आवेदन को प्रोसेस करवाना होगा।
➧ पासपोर्ट आवेदन (Passport application) -
पासपोर्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन फॉर्म भरना, पासपोर्ट शुल्क ऑनलाइन जमा करना तथा पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या पासपोर्ट केंद्र पर बुकिंग वेबसाइट (www.passportindia.gov.in) में लॉगइन करके किया जाता है। एक बार जब आप भुगतान करते हैं। और पासवर्ड अप्वाइंटमेंट की बुकिंग करते हैं। इसके उपरांत आप APN रसीद प्रिंट करें, और इसके बाद आपको PSK में आवेदन को प्रोसेस करवाना होगा।
➣ पासपोर्ट आवेदन आप दो प्रकार से कर सकते हैं - ऑनलाइन और ऑफलाइन, ऑनलाइन के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट पर आपको जाना पड़ेगा।
➣ पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन करने के चार प्रकार -
➮ नया पासपोर्ट / पासपोर्ट फिर से जारी करना
➮ नया पासपोर्ट / पासपोर्ट फिर से जारी करना
➮ डिप्लोमेटिक पासपोर्ट/ अधिकारिक पासपोर्ट
➮ पुलिस क्लेअरेंस प्रमाणपत्र
➮ पहचान पत्र
➮ पुलिस क्लेअरेंस प्रमाणपत्र
➮ पहचान पत्र
➤ टिकट बुकिंग सेवाएं (Ticket Booking Services) :
➧ भारतीय रेल (Indian Railway) :
➣ पंजीकरण एवं साइन इन (Registration & Sign In) -
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) भारतीय रेल द्वारा ऑथराइज्ड है। जो यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण सेवाएं प्रदान करता है। इसका लाभ उठाने के लिए आपको इस वेबसाइट (https://www.irctc.in) पर अपना पंजीकरण करना होगा। जो कि बहुत ही आसान है।
➣ पीएनआर स्थिति ट्रैकिंग (PNR status tracking) - पीएनआर, पेसेजंर नेम रिकॉर्ड का छोटा नाम है। यह रेलवे द्वारा जारी किए गए प्रत्येक टिकट का एक यूनिक 10 अंकों का टिकट का रेफरेंस नंबर है। जिससे टिकट की स्थिति पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इसके कारण ऑनलाइन अपनी टिकट की जानकारी ले सकते हो।
➣ टिकट के आगमन / प्रस्थान के बारे में पूछताछ (Inquire about arrival / departure of the ticket) - राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली ट्रेन की वास्तविक समय पर रनिंग स्थिति को दिखाती है .ट्रेन संख्या की मदद से यात्रियों को ट्रेन की लाइव चलती स्थिति की एक Fair और Accurate जानकारी मिल सकती है।
➣ आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग (IRCTC ticket booking) -
आईआरसीटीसी इंटरनेट के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए एक बहुत सिंपल प्लेटफार्म प्रदान करता है। ई-टिकट बुकिंग सुविधा के अतिरिक्त पोर्टल Quick Booking, Journey History, Easy Cancellation, TDR Filling आदि जैसी कई उपयोगी सेवाएं एक सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल यूजर इंटरफेस में प्रदान करता है।
➣ ई-टिकट रद्द करना (E-ticket cancellation) -
ई-टिकट को आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है। यह तब तक हो सकता है जब तक की ट्रेन का चार्ट तैयार नहीं हो जाता। रेलवे काउंटरों पर ई-टिकट को रद्द करने की अनुमति नहीं है। आपको www.irctc.co.in पर लॉगऑन करके अपना टिकट रद्द करना पड़ेगा।
➧ आरएसआरटीसी (RSRTC) :
राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) राजस्थान में बस सेवा प्रदान करने वाली एक सार्वजनिक बस परिवहन कंपनी है। यह राजस्थान के और उसके बाहर के अपने सभी यात्रियों को राज्य के भीतर और बाहर बस सेवाएं प्रदान करती है। आप ऑनलाइन बुकिंग के लिए (https://rsrtconline.rajasthan.gov.in) वेबसाइट का उपयोग कर सकते हो।
➣ पंजीकरण और साइन इन (Registration and Sign In) -
आपको कोई भी ट्रांजैक्शन करने से पहले अपना अकाउंट बनाना और रजिस्टर करना होगा। वेबसाइट पर लॉग ऑन एक न्यू यूजर के तौर पर आप कर सकते हो। इसमें आपकी ईमेल आईडी का इस्तेमाल होगा। ताकि आप इसमें अपनी टिकट बुक कर सकें।
➣ बस समय सारणी देखें (View Bus Schedule) -
यहां पर आप भिन्न-भिन्न बसों ई-समय सारणी देख सकते हैं। अगर आपको केवल बसों की समय सारणी देखनी है। तो आपको लॉग इन करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप बस इंक्वायरी ऑप्शन के द्वारा बसों की समय सारणी देख सकते हो।
इसी के साथ आप यहां पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो। ऑनलाइन टिकट बुक करना बहुत ही आसान है। और अगर आपको अपनी बुकिंग की हुई टिकट की आवश्यकता नहीं है तो आप उसे रद्द भी कर सकते हैं यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
➧ राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter's Service Portal) :
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter' Service Portal) (NVSP- https://www.nvsp.in/) को जनवरी 2015 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, मतदाताओं को एकल खिड़की सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लांच किया गया था। NVSP को ELC (Election Commission of India) द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उपयोगकर्ता वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसके द्वारा आप निम्न कार्य बहुत ही आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं -
➮ मतदाता सूची में नाम खोजें
➮ अपने बूथ, एसी और पीसी को जाने
➮ नए मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें (इसके लिए आपको फॉर्म 6 भरना पड़ेगा)
➮ चुनावी रोल में प्रविष्टियों का सुधार (इसके लिए आपको फॉर्म 8 भरना पड़ेगा)
➧ भारत एलपीजी सेवा और सदस्यता (LPG Service and Subscription) :
➣ ऑनलाइन रिफिल बुकिंग (Online Refill Booking) -
एलपीजी सिलेंडर बुकिंग घर बैठे अब एक बटन क्लिक करके आराम से किया जा सकता है। Indane Gas और Bharat Gas के पास अपनी स्वयं की ऑनलाइन LPG बुकिंग सर्विस है, जिससे ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर Rifill Book करने की सुविधा मिलती है, इसमें आपको किसी डीलर के पास पर्सनली उपस्थित होने या कॉल करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन गैस बुकिंग का लाभ यह है कि उपभोक्ता नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना चुन सकते हैं।
एक सिलेंडर ऑनलाइन बुक करने के लिए बस अपने एलपीजी प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाएं और रजिस्टर करें एक बार ऐसा करने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करने के लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें।
इस सेवा के माध्यम से आप बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं जैसे -
➮ पिछले डिलीवरी डाटा की जांच
➮ वितरक परिवर्तन / कनेक्शन की समाप्ति के लिए ऑनलाइन अनुरोध
➮ वितरक परिवर्तन के लिए ऑनलाइन अनुरोध
➮ कनेक्शन की क्लोजर
➣ पंजीकरण एवं साइन इन (Registration & Sign In) -
भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) भारतीय रेल द्वारा ऑथराइज्ड है। जो यात्रियों को ऑनलाइन आरक्षण सेवाएं प्रदान करता है। इसका लाभ उठाने के लिए आपको इस वेबसाइट (https://www.irctc.in) पर अपना पंजीकरण करना होगा। जो कि बहुत ही आसान है।
➣ पीएनआर स्थिति ट्रैकिंग (PNR status tracking) - पीएनआर, पेसेजंर नेम रिकॉर्ड का छोटा नाम है। यह रेलवे द्वारा जारी किए गए प्रत्येक टिकट का एक यूनिक 10 अंकों का टिकट का रेफरेंस नंबर है। जिससे टिकट की स्थिति पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इसके कारण ऑनलाइन अपनी टिकट की जानकारी ले सकते हो।
➣ टिकट के आगमन / प्रस्थान के बारे में पूछताछ (Inquire about arrival / departure of the ticket) - राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली ट्रेन की वास्तविक समय पर रनिंग स्थिति को दिखाती है .ट्रेन संख्या की मदद से यात्रियों को ट्रेन की लाइव चलती स्थिति की एक Fair और Accurate जानकारी मिल सकती है।
➣ आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग (IRCTC ticket booking) -
आईआरसीटीसी इंटरनेट के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए एक बहुत सिंपल प्लेटफार्म प्रदान करता है। ई-टिकट बुकिंग सुविधा के अतिरिक्त पोर्टल Quick Booking, Journey History, Easy Cancellation, TDR Filling आदि जैसी कई उपयोगी सेवाएं एक सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल यूजर इंटरफेस में प्रदान करता है।
➣ ई-टिकट रद्द करना (E-ticket cancellation) -
ई-टिकट को आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है। यह तब तक हो सकता है जब तक की ट्रेन का चार्ट तैयार नहीं हो जाता। रेलवे काउंटरों पर ई-टिकट को रद्द करने की अनुमति नहीं है। आपको www.irctc.co.in पर लॉगऑन करके अपना टिकट रद्द करना पड़ेगा।
➧ आरएसआरटीसी (RSRTC) :
राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (RSRTC) राजस्थान में बस सेवा प्रदान करने वाली एक सार्वजनिक बस परिवहन कंपनी है। यह राजस्थान के और उसके बाहर के अपने सभी यात्रियों को राज्य के भीतर और बाहर बस सेवाएं प्रदान करती है। आप ऑनलाइन बुकिंग के लिए (https://rsrtconline.rajasthan.gov.in) वेबसाइट का उपयोग कर सकते हो।
➣ पंजीकरण और साइन इन (Registration and Sign In) -
आपको कोई भी ट्रांजैक्शन करने से पहले अपना अकाउंट बनाना और रजिस्टर करना होगा। वेबसाइट पर लॉग ऑन एक न्यू यूजर के तौर पर आप कर सकते हो। इसमें आपकी ईमेल आईडी का इस्तेमाल होगा। ताकि आप इसमें अपनी टिकट बुक कर सकें।
➣ बस समय सारणी देखें (View Bus Schedule) -
यहां पर आप भिन्न-भिन्न बसों ई-समय सारणी देख सकते हैं। अगर आपको केवल बसों की समय सारणी देखनी है। तो आपको लॉग इन करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप बस इंक्वायरी ऑप्शन के द्वारा बसों की समय सारणी देख सकते हो।
इसी के साथ आप यहां पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो। ऑनलाइन टिकट बुक करना बहुत ही आसान है। और अगर आपको अपनी बुकिंग की हुई टिकट की आवश्यकता नहीं है तो आप उसे रद्द भी कर सकते हैं यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है।
➧ राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter's Service Portal) :
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter' Service Portal) (NVSP- https://www.nvsp.in/) को जनवरी 2015 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, मतदाताओं को एकल खिड़की सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लांच किया गया था। NVSP को ELC (Election Commission of India) द्वारा उपलब्ध कराया गया है। उपयोगकर्ता वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसके द्वारा आप निम्न कार्य बहुत ही आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं -
➮ मतदाता सूची में नाम खोजें
➮ अपने बूथ, एसी और पीसी को जाने
➮ नए मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें (इसके लिए आपको फॉर्म 6 भरना पड़ेगा)
➮ चुनावी रोल में प्रविष्टियों का सुधार (इसके लिए आपको फॉर्म 8 भरना पड़ेगा)
➧ भारत एलपीजी सेवा और सदस्यता (LPG Service and Subscription) :
➣ ऑनलाइन रिफिल बुकिंग (Online Refill Booking) -
एलपीजी सिलेंडर बुकिंग घर बैठे अब एक बटन क्लिक करके आराम से किया जा सकता है। Indane Gas और Bharat Gas के पास अपनी स्वयं की ऑनलाइन LPG बुकिंग सर्विस है, जिससे ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर Rifill Book करने की सुविधा मिलती है, इसमें आपको किसी डीलर के पास पर्सनली उपस्थित होने या कॉल करने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन गैस बुकिंग का लाभ यह है कि उपभोक्ता नेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना चुन सकते हैं।
एक सिलेंडर ऑनलाइन बुक करने के लिए बस अपने एलपीजी प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाएं और रजिस्टर करें एक बार ऐसा करने के बाद ऑनलाइन उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का उपयोग करने के लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें।
इस सेवा के माध्यम से आप बहुत सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं जैसे -
➮ पिछले डिलीवरी डाटा की जांच
➮ वितरक परिवर्तन / कनेक्शन की समाप्ति के लिए ऑनलाइन अनुरोध
➮ वितरक परिवर्तन के लिए ऑनलाइन अनुरोध
➮ कनेक्शन की क्लोजर
हमने आपके लिए अध्याय 9 के सभी नोटस की वीडियो बनाई है आप चाहे तो इन वीडियो को भी देख सकते हैं।
Part-1
आपको ये RSCIT Book Lesson Notes In Hindi 2025 कैसे लगे। अगर आप RSCIT Book के Other Lessons के Notes पढ़ना चाहते हैं तो, हम RSCIT Book के सभी Lessons के नोट्स आपको प्रदान करेंगे।
क्या आप उस पेज पर जाना चाहेंगे जहां पर RSCIT के सभी Lessons के Notes की लिस्ट दी गई है, यहां क्लिक करें 👉 RSCIT Chapter wise Notes
हम आशा करते हैं की आप इस नोट्स को अपने RSCIT Friends के साथ जरूर शेयर करेंगे।
क्या आपको RSCIT Exam Date के बारे में जानकारी चाहिए?- RSCIT Exam Date
RSCIT Admit Card की तलाश कर रहे है?- RSCIT Admit Card
RSCIT Answer Key Download करने के लिए- RSCIT Answer Key 2025
आरएससीआईटी का रिजल्ट देखिए- RSCIT Result
iLearnRSCIT.com ही वह वेबसाइट है जो RSCIT विद्यार्थियों के लिए सबसे बहतरीन हैं। यहाँ वो सब आपको मिलेगा जिसके कारण आप आपने RSCIT Exam में अच्छे नंबर ला सकते है।
Rscit Book Lesson | Rscit Book Lesson Notes | Rscit Book Lesson Notes Number 9 | Rscit Book Lesson Notes Number 9 In Hindi | Notes Of Rscit Book In Hindi | Rkcl New Book Notes In Hindi Lesson 9 | Rscit New Book Notes In Hindi Lesson | Notes Of Rscit Book Lesson 9 | Download Rscit Notes | Rscit Book Notes In Hindi Pdf | Lesson -9 | Part- 1 And 2.
Post a Comment