What is Computer In Hindi Language | RSCIT Notes In Hindi #1
What is Computer In Hindi Language | RSCIT Notes In Hindi #1 :-
इस RSCIT Notes की Post में हम बात करेंगें What Is Computer वो भी हिंदी भाषा में, और इसके साथ-साथ हम कंप्यूटर की परिभाषा और कंप्यूटर के सामान्य भाग और उनका संक्षिप्त विवरण भी पढेंगे।
Best website for RSCIT Exam Paper : www.iLearnRSCIT.com
" Computer शब्द उत्पति लैटिन भाषा के Compute शब्द से हुई हैं, जिसका अर्थ हैं गणना करना "
Definition :- "Computer एक Electronic सयंत्र हैं, जो संख्यात्मक या तार्किक आंकड़ों को तीव्र गति से, सटीकता के साथ संचित, नियंत्रित एवं संसाधित कर सकता हैं।"
इसी कारण से Computer को गणना करने वाली मशीन माना गया हैं। परन्तु आधुनिक युग में इसका कार्य क्षेत्र काफी विस्तृत और व्यापक हो गया हैं इसलिए हम इसे 'संगणक' या 'अभिकलित्र' भी कह सकते हैं।
वर्तमान युग में Computer ने सीखने की प्रक्रिया को भी बढ़ाया हैं। Students Class में ही नहीं बल्कि जब वह यात्रा कर रहा हैं, या PC (Personal Computer) के साथ House पर बैठ कर भी पढ़ सकता हैं।
Internet Technology से हर व्यक्ति के दरवाजे पर सभी जानकारी लाना संभव हुआ हैं। लोग अब पूछताछ, बैंकिंग, शॉपिंग, और कई और अधिक कार्यों के लिए Computer का उपयोग कर रहे हैं।
अब हम सूचना Super Highway के एक युग से गुजर रहे हैं जहां सभी प्रकार की Information सिर्फ Computer के एक Button पर Click करके उपलब्ध की जा सकती हैं।
आइये वर्तमान कंप्यूटर पर एक नजर डालते हैं।
इसमें निम्न Parts होते हैं -1. CPU - यह Computer का Brain कहलाता हैं।
2. Monitor - Computer पर Display का कार्य Monitor के द्वारा किया जाता हैं, Monitor कई प्रकार होते हैं। जैसे - LDC Monitor, LED Monitor, VDU Monitor.
3. Keyboard - यह Computer में डाटा जैसे Text, Command etc. करवाने के लिए एक Input Device होता हैं
4. Mouse - यह एक Pointing Input Device होता हैं जिसके कारण हम कंप्यूटर को आसानी से चला सकते हैं
Normal Computers में ऊपर दिए गए चार Parts होने आवश्यक हैं।
और भी बहुत सारे Parts हम Computer के साथ जोड़ सकते हैं, जैसे - Printer, Speaker, Scanner Etc.
आपको ये RSCIT Book Lesson Notes In Hindi 2021 कैसे लगे। अगर आप RSCIT Book के Other Lessons के Notes पढ़ना चाहते हैं तो, हम RSCIT Book के सभी Lessons के नोट्स आपको प्रदान करेंगे।
क्या आप उस पेज पर जाना चाहेंगे जहां पर RSCIT के सभी Lessons के Notes की लिस्ट दी गई है, यहां क्लिक करें 👉 RSCIT Chapter wise Notes
हम आशा करते हैं की आप इस नोट्स को अपने RSCIT Friends के साथ जरूर शेयर करेंगे।
क्या आपको RSCIT Exam Date के बारे में जानकारी चाहिए?- RSCIT Exam Date
RSCIT Admit Card की तलाश कर रहे है?- RSCIT Admit Card
RSCIT Answer Key Download करने के लिए- RSCIT Answer Key 2021
आरएससीआईटी का रिजल्ट देखिए- RSCIT Result
iLearnRSCIT.com ही वह वेबसाइट है जो RSCIT विद्यार्थियों के लिए सबसे बहतरीन हैं। यहाँ वो सब आपको मिलेगा जिसके कारण आप आपने RSCIT Exam में अच्छे नंबर ला सकते है।
10 comments