Latest* RSCIT Online Test Paper 2021 (Part-14) Latest Trends of IT in Hindi For Next RSCIT Exam
RSCIT Online Test Paper (Part-14) Latest Trends of IT in Hindi |
आप कैसे हो? मैं तो एक दम अच्छा हूँ।
आज में आपके लिए लेकर आया हूँ RSCIT Online Test in Hindi 2021 का Part- 14
जिसमें हम Latest Trends of IT के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का Online Test पढ़ेगें।
वैसे आपको बता दूँ, ये जो प्रश्न में आपके लिए लेकर आया हूँ। केवल इनको पढ़ने से कुछ नहीं होगा।
लेकिन, इतना तो यकीन के साथ कह सकता हूँ। अगर आप इस RSCIT Online Test in Hindi की पूरी Series को पढ़ लो। तो, आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
हमारे द्वारा RSCIT Exam के लिए Total 16 Test तैयार किये गए हैं।
परन्तु एक बात जरूर कहूंगा। केवल पढ़ना मत, समझ भी लेना। क्योंकि RSCIT Exam में आजकल घुमा - घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं।
लेकिन, इतना तो यकीन के साथ कह सकता हूँ। अगर आप इस RSCIT Online Test in Hindi की पूरी Series को पढ़ लो। तो, आपको RSCIT Exam में अच्छे नंबर लाने से कोई भी नहीं रोक सकता।
हमारे द्वारा RSCIT Exam के लिए Total 16 Test तैयार किये गए हैं।
परन्तु एक बात जरूर कहूंगा। केवल पढ़ना मत, समझ भी लेना। क्योंकि RSCIT Exam में आजकल घुमा - घुमाकर प्रश्न पूछे जाते हैं।
तो, आपसे गुजारिश हैं। RSCIT Online Test Latest Trends of IT in Hindi के सभी प्रश्नो और उत्तरों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें।
RSCIT Online Test Latest Trends of IT in Hindi
1. 3G data connection की data speed होती है ?
2. NFC किस प्रकार की utility को उपयोग करते हुये डाटा शेयर करती है ?
3. Intel प्रोसेसर के 7th generation में आने वाला प्रोसेसर का कोड नेम है ?
4. ITRS का पूरा नाम क्या है ?
5. Windows का default player होता है ?
6. निम्न में से augmented reality का उदाहरण नहीं है ?
7. निम्न में से Virtual Reality का उदाहरण नहीं है ?
8. RFID का विस्तृत नाम होता है ?
9. Microsoft ने इन में से किस chat application को windows 10 में integrate किया है ?
10. Windows 10 में एक साथ कितनी windows पर कार्य कर सकते है ?
11. निम्न में से कौनसे software के लिए voice commands देने की आवश्यकता होती है ?
12. Windows 10 में files को किसी सोशल नेटवर्किंग sites पर सीधे ही update करने के लिए कौनसा नया ऑप्शन introduce किया है ?
13. माइक्रोसॉफ़्ट वन ड्राइव क्या है ?
14. वॉइस द्वारा कम्प्युटर को commands चलाने के लिए कौनसा सॉफ्टवेयर उपयोग में लिया जाता है ?
15. Google Glass का दूसरा नाम है ?
16. ऐसे कम्प्युटर जो छोटे electronic device है जिन्हें यूजर कपड़ों की तरह पहन सकता है, कहते हैं ?
17. WiFi का पूरा नाम क्या है ?
18. Mobile Operating System किस प्रकार का operating system होता है ?
19. Andriod operating system है ?
20. Windows 10 द्वारा inbuilt दिया जाने वाला antivirus है ?
21. Internet से आने वाले harmful programs को फ़िल्टर करने का कार्य कौन करता है ?
22. Windows 10 में उपलब्ध डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट प्रोग्राम का नाम क्या है ?
23. Screen Cast के लिए Microsoft द्वारा develop की गयी technology का नाम क्या है ?
24. Windows 10 में पासवर्ड कौनसे तरीके से नहीं डाल सकते है ?
25. Speech Recognization के उपयोग से कौनसे hardware की आवश्यकता होती है ?
26. UHD का पूरा नाम क्या है ?
27. 4K UHDTV का resolution क्या है ?
28. Robot "Siri" किसके द्वारा बनाया गया है ?
29. BAN का पूरा नाम क्या है ?
30. Unmanned Aerial Vehicle का दूसरा नाम क्या है ?
31. RF का पूरा नाम क्या होता है ?
32. Tablets की diagonally माप कम से कम कितना होता है ?
33. निम्न में से app store का प्रकार नहीं है ?
34. HSPA का पूरा नाम क्या है ?
35. निम्न में से Virtual Reality का उदाहरण नहीं है ?
अरे वाह !!😊
आपने तो सभी प्रश्न पढ़ भी लिए।
ये तो बहुत अच्छी बात हैं की, आपने RSCIT Online Test in Hindi के Part- 14 के सभी प्रश्न पढ़ लिए हैं।
अब एक काम करो।
जल्दी से, नीचे Comment Box💬 में लिख दो "Best RSCIT Test" ताकि हमें भी तो पता चले की आपमें से कितने विद्यार्थीओं ने इन प्रश्नो को अच्छे से पढ़ा हैं।
इसके आलावा आप इन प्रश्नों को अपने अन्य RSCIT दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं। अगर आप Share करेंगे तो हमें बहुत खुशी होगी।
अभी,
थोड़ा आराम कर लीजिये।
और फिर, RSCIT Online Test in Hindi के दूसरे Parts को भी जरूर पढ़ियेगा।
क्या आप RSCIT Online Test in Hindi के Next Part- 15 पर जाना चाहेंगें ?
यहां Click करें। 👉 Click here!!
क्या आप RSCIT Online Test in Hindi के Home Page पर जाना चाहेंगें ?
वहां सभी टेस्ट मौजूद हैं !! - 👉Click Here👈
RSCIT Old Paper पढ़ें (हिंदी में) - 👉Click Here👈
RSCIT Online Test करें - 👉Click Here👈
RSCIT i-Learn MCQ पढ़ें - 👉Click Here👈
RSCIT Full Course Videos देखें - 👉Click Here👈
RSCIT Notes in Hindi पढ़ें - 👉Click Here👈
RSCIT Short Notes पढ़ें - 👉Click Here👈
Best Website for RSCIT Exam - 👉i Learn RSCIT👈
नोट :- अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई त्रुटि नजर आती हैं तो हमें जरूर बतायें।
हमारे इस छोटे से प्रयास को बहतर बनाने में हमारी मदद जरूर करें।
आपका दिन शुभ हो।
फिर मिलेंगे !!
जय राजस्थान.....
जय भारत....
😊
4 comments